Advertisement

यूपी: रेलवे स्टेशन पर लगे टीन शेड से प्लेटफार्म पर गिरा पानी

6 जुलाई को रायबरेली में हुई तेज बारिश के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी टीन शेड से बारिश का पानी गिरता हुआ दिख रहा है. रेलवे अधिकारी ने कहा कि पहली बारिश की वजह से ये समस्या आ गई थी, लेकिन अब सब कुछ सही हो गया है.

टीन शेड से प्लेटफार्म पर गिरता बारिश का पानी. टीन शेड से प्लेटफार्म पर गिरता बारिश का पानी.
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
  • रायबरेली,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेटफार्म पर लगी टीन शेड से बारिश का पानी गिरता हुआ दिख रहा है. टीन शेड से प्लेटफार्म पर पानी गिरने के बारे बताते हुए एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि पहली बारिश की वजह से ये समस्या आ गई थी, लेकिन अब सब कुछ सही हो गया है.

Advertisement

रायबरेली का ये वीडियो 6 जुलाई का बताया जा रहा है, जहां रायबरेली में मानसून की पहली बारिश हुई थी. बताया जा रहा है कि रायबरेली के इस रेलवे स्टेशन का हाल ही में पुनर्निर्माण किया गया है.

रायबरेली के स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने इस घटना के बारे में बताया कि टीन शेड में बोतल वगैरा फंस जाने की वजह से नाली जाम हो गई थी. पहली बारिश की वजह से ये समस्या सामने आई है, लेकिन अब सब कुछ सही हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement