Advertisement

'खुद भानवी सिंह के थे मेरे पति से संबंध...', राजा भैया संग रिश्ते को लेकर साध्वी का बड़ी बहन पर पलटवार, बताई विवाद की पूरी कहानी

Sadhvi Singh On Bhanvi Singh: साध्वी सिंह ने कहा कि मेरी बहन भानवी सिंह के द्वारा जो मुझ पर और राजा भैया पर लगाए गए हैं वह बेबुनियाद हैं. हम लोगों में जो भी विवाद है वह प्रॉपर्टी को लेकर है. जिसको लेकर भानवी घर में अक्सर विवाद किया करती थी, इतना ही नहीं उन्होंने प्रॉपर्टी के चक्कर में मां से कई बार मारपीट भी की थी. 

राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनकी पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनकी पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh)
संतोष सिंह
  • लखनऊ ,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

Raja Bhaiya And Bhanvi Singh Case: उत्तर प्रदेश के दो राजघरानों में इस समय जमकर घमासान मचा हुआ है. पहला नाम प्रतापगढ़ जिले में भदरी रियासत के राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह का है, तो वहीं दूसरी तरफ बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी भानवी सिंह का है.

दरअसल, ये दोनों रियासतें उस समय एक हुई थीं जब भानवी सिंह (Bhanvi Singh) की शादी प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) से 1995 में हुई थी. 17 फरवरी 1995 में राजा भैया की बारात बस्ती के राज महल में आई, जिसके बाद राजघराने के पुरोहितों ने विधि-विधान से भानवी और राजा की शादी कराई. 

Advertisement

लेकिन अब पति और पत्नी के रिश्तों के साथ-साथ इन दोनों रियासतों के संबंधों में भी खटास पड़ने लगी है, क्योंकि पति-पत्नी पिछले 2 साल से एक साथ नहीं रह रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली की कोर्ट में राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ मैट्रिमोनियल केस भी फाइल कर रखा है. जिसको लेकर भानवी ने अभी कुछ दिन पहले जवाब देते हुए कोर्ट में लिखित तौर पर राजा भैया के ऊपर कई संगीन आरोपों की झड़ी लगाई थी. 

राजा भैया पर भानवी सिंह के आरोप 

भानवी ने आरोप लगाया था कि राजा भैया के कोलकाता के एक महिला पत्रकार के साथ अवैध संबंध थे, जिसको लेकर उनके पति अक्सर उनसे मारपीट करते थे. भानवी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने यहां तक कह डाला कि राजा भैया के उनकी छोटी बहन साध्वी सिंह से भी संबंध थे. जिसके चलते साध्वी प्रेग्नेंट भी हो चुकी थी और राजा ने उसका अबॉर्शन तक करवाया था. 

Advertisement

आरोपों पर साध्वी सिंह ने कही ये बात 

इन सभी आरोपों को लेकर आजतक/यूपीतक की टीम ने साध्वी सिंह से बात की. बातचीत में साध्वी ने कहा कि मेरी बहन के द्वारा जो मुझ पर और रघुराज प्रताप सिंह पर लगाए गए हैं वह बेबुनियाद हैं. हम लोगों में जो भी विवाद है वह प्रॉपर्टी को लेकर है. जिसको लेकर मेरी बहन भानवी सिंह घर में अक्सर विवाद किया करती थी, इतना ही नहीं उन्होंने प्रॉपर्टी के चक्कर में मां से कई बार मारपीट भी की थी. 

ये भी पढ़ें- राजा, रानी और तलाक की कहानी... बाहुबली राजा भैया की पत्नी ने आखिर कोर्ट में क्यों कर दिया इनकार?

'खुद भानवी के थे मेरे पति से संबंध...'

आगे साध्वी सिंह ने कहा कि मेरी बहन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, जिसको लेकर 2020 में लखनऊ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जब उनसे पूछा गया कि आपकी बहन ने आप पर और राजा भैया पर अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है तो साध्वी सिंह ने कहा कि असल में मेरी बहन भानवी का ही मेरे पति आनंद सिंह से अवैध संबंध है और वह अक्सर मेरे पति से मिलने भरावन हाउस आती थी. इसपर मेरे घरवालों ने उन्हें कई बार मना भी किया था. इस बात को लेकर कई बार हम लोगों के बीच में पारिवारिक विवाद भी हुआ जो कि अभी तक चल रहा है. 

Advertisement
राजा भैया और भानवी सिंह

बकौल साध्वी- इस पूरे खेल के पीछे मेरी बहन भानवी, मेरे पति आनंद सिंह और मेरी सास हैं. ये सब मिलकर मुझ पर और मेरे रिश्तेदारों पर अनर्गल और घिनौने आरोप लगा रहे हैं, जिसको लेकर मैंने भी केस फाइल कर दिया है और हमे लगता है कि कोर्ट से हमको न्याय मिलेगा. 

बहन के जवाब पर क्या बोलीं भानवी सिंह?

साध्वी सिंह के इन आरोपों पर जब भानवी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि मुझे साध्वी के बयान पर हंसी आ रही है. मामला कोर्ट में है इन सभी का जवाब मैं कोर्ट में दूंगी. 

भानवी सिंह का क्या है बस्ती से रिश्ता.?

बता दें कि भानवी सिंह बस्ती राजघराने की बेटी हैं. भानवी का जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती राजघराने में हुआ था. भानवी बस्ती के राजा के छोटे पुत्र कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं. कुंवर रवि प्रताप के 4 बेटियां हैं, जिसमें भानवी उनकी तीसरे नंबर की बेटी हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी. उन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की और उसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए वह अपनी मां मंजुल सिंह के साथ लखनऊ चली गईं. 

Advertisement

भानवी और राजा की शादी में पहुंचे थे मुलायम सिंह यादव 

मालूम हो कि भानवी सिंह की शादी प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से 1995 में हुई थी. इस शादी में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह भी शामिल हुए थे. उन्होंने शादी में समधी की रस्म निभाई थी. शादी के बाद विदाई की रस्म अदायगी की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है क्योंकि विदाई की रस्म के दौरान उनपर भानवी सिंह की मां मंजुल सिंह ने लाल रंग फेंक दिया था. ये देख मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स एक्टिव हो गए थे. बाद में जब लोगों ने बताया कि ये एक रस्म है, तो सबने राहत की सांस ली. लाल रंग में सराबोर मुलायम सिंह यादव ने भी रस्म को सहर्ष स्वीकार किया और हुए वाकये को हंसकर टाल गए. 

शादी के बाद 1996 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया, लेकिन अफसोस की बात यह रही कि इन दोनों जुड़वा बेटियों में से एक की मृत्यु हो गई. जिसके बाद 1997 में फिर भानवी ने एक बेटी को जन्म दिया. हालांकि, बेटे की चाहत लिए पति-पत्नी को कुछ साल इंतजार और करना पड़ा. 2003 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटे को जन्म दिया. राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे जिनका नाम शिवराज और बृजराज है. दो बेटियां हैं, जिनका नाम राघवी और बृजेश्वरी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement