Advertisement

'हिंदुओं ने किसी के धर्मस्थल नहीं तोड़े, सर्वे पर पत्थरबाजी भी नहीं करेंगे', यूपी विधानसभा में बोले राजा भैया

कुंडा विधायक राजा भैया अपने भाषण में सीएम योगी के बयानों का समर्थन करते नजर आए. साथ ही उन्होंने यह कहा कि एक हिंदू होने के नाते अगर कोर्ट किसी भी मंदिर में सर्वे का आदेश देती है, तो मेरा भरोसा है कि किसी भी हिंदू को कोई आपत्ति नहीं होगी. 

यूपी विधानसभा में बोलते राजा भैया यूपी विधानसभा में बोलते राजा भैया
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन गरमागरम बहस हुई. सबकी नजरें सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिकी रहीं, जिन्होंने सदन में विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने संभल, बहराइच हिंसा का जिक्र करते हुए उपद्रवियों को सीधी चेतवानी भी दी. वहीं, समाजवादी पार्टी ने कानून-व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. इन सबके बीच कुंडा से विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का विधानसभा में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.

Advertisement

राजा भैया अपने भाषण में सीएम योगी के बयानों का समर्थन करते नजर आए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक हिंदू होने के नाते अगर कोर्ट किसी भी मंदिर में सर्वे का आदेश देती है, तो मेरा भरोसा है कि किसी भी हिंदू को कोई आपत्ति नहीं होगी. 

बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि हमने किसी के धर्मस्थल को तोड़कर अपने धर्म स्थल नहीं बनाए हैं. जहां सर्वे करना है कर लो. हम कभी भी पथराव या पत्थरबाजी नहीं करेंगे.

संभल हिंसा पर बात करते हुए राजा भैया ने कहा, जो सर्वे हो रहा है, वह कोर्ट के आदेश पर हो रहा है. अगर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है तो उसे पलटने का ये क्या तरीका है? उसे बदलने के लिए बड़ी कोर्ट में जाया जाए.

Advertisement

इतना ही नहीं विपक्ष को निशाने पर लेते हुए राजा भैया ने आगे कहा- मैंने देखा कि विधानसभा में जितने भी लोगों ने संभल हिंसा के मुद्दे पर अपनी बात रखी है, किसी ने पत्थरबाजी की कोई चर्चा नहीं की. इस दौरान राजा भैया ने सवाल खड़ा किया कि क्या पथराव करने से कोर्ट का आदेश बदल जाता है? 

उन्होंने ये भी कहा कि संभल हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मी या प्रशासन के लोगों को लेकर भी किसी ने अपनी कोई चिंता व्यक्त नहीं की. शासन-प्रशासन का काम कोर्ट के फैसलों को लागू करवाना होता है. उन्हें रोकने के लिए हिंसा करना कतई जायज नहीं है. 

वहीं, कुंदरकी से विधायक चुनकर आए बीजेपी के ठाकुर रामवीर सिंह जीत पर सवाल उठाए जाने पर राजा भैया ने कहा कि तो फिर जिन विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या हिंदू वोटर से कम है, क्या वहां से वे लोग लूटकर विधायक बनकर आते हैं. क्या जो हिंदू बाहुल्य विधानसभाएं हैं, वो मुसलमान को वोट नहीं देती हैं? रामवीर जी निर्वाचित सदस्य हो चुके हैं. इस सदन के सम्मानित सदस्य हैं. उनका इस तरह से अपमान करना आपत्तिजनक है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement