Advertisement

जीजा, साली और महारानी... राजा भैया तलाक केस में अवैध संबंधों के आरोपों के पीछे की कहानी

राजा भैया का पत्नी भानवी सिंह से तलाक का केस चल रहा है. इस केस के बीच में ही बीते दिनों भानवी ने राजा पर ऐसे-ऐसे आरोप लगा दिए कि उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया. इसकी आंच भानवी की छोटी बहन यानी राजा भैया की साली साध्वी सिंह तक भी पहुंची. 

राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनकी पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनकी पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh)
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

जीजा, साली और महारानी... यूपी में इन दिनों इन तीन नामों की काफी चर्चा है, जिनका सीधा संबंध है रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, उनकी पत्नी भानवी सिंह और साली साध्वी सिंह से. बता दें कि राजा भैया का पत्नी भानवी सिंह से तलाक का केस चल रहा है. इस केस के बीच में ही बीते दिनों भानवी ने राजा पर ऐसे-ऐसे आरोप लगा दिए कि उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया. इसकी आंच भानवी की छोटी बहन यानी राजा भैया की साली साध्वी सिंह तक भी पहुंची.

Advertisement

जिसके बाद साध्वी ने अपनी बहन पर भानवी सिंह पर पलटवार किया. उन्होंने भानवी पर एक के बाद एक कई सनसनीखेज आरोप लगाए. साध्वी ने तो यहां तक कह दिया कि उनकी बड़ी बहन भानवी का मानसिक संतुलन ही ठीक नहीं है. तो आइए जानते हैं विवाद की पूरी कहानी, खुद भानवी और साध्वी की जुबानी....

भानवी सिंह के आरोपों से राजा भैया की जिंदगी में भूचाल 

सबसे पहले आपको बता दें कि कुंडा से विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह पिछले काफी समय से एक साथ नहीं रह रहे हैं. दिल्ली की एक कोर्ट में राजा ने भानवी सिंह के खिलाफ मैट्रिमोनियल केस फाइल कर रखा है. जिसको लेकर भानवी ने कुछ दिन पहले जवाब देते हुए कोर्ट में लिखित तौर पर अपने पति राजा भैया के ऊपर कई संगीन आरोप लगाए. 

Advertisement
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह

भानवी सिंह ने राजा भैया पर घरेलू हिंसा, मार-पिटाई, खर्च के पैसे नहीं देने, बच्चों की उपेक्षा, महिला पत्रकार से अवैध संबंध रखने जैसे तमाम आरोप लगाए. इन्हीं आरोपों में एक आरोप यह भी था कि राजा भैया के अपनी साली साध्वी सिंह से भी नाजायज रिश्ते थे. इस रिश्ते से साध्वी प्रेग्नेंट हो गईं थीं, लेकिन राजा भैया ने अबॉर्शन करा दिया. 

ये भी पढ़ें- 'खुद भानवी सिंह के थे मेरे पति से संबंध...', राजा भैया संग रिश्ते को लेकर साध्वी का बड़ी बहन पर पलटवार, बताई विवाद की पूरी कहानी

हाल ही में भानवी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई थी. ट्वीट में बीते साल 30 सितंबर 2022 को हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. भानवी ने आरोप लगाया है कि लखनऊ पुलिस उनकी दी हुई शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उल्टा पति (राजा भैया) की शह पर छोटी बहन (साध्वी) ने उनके ही खिलाफ झूठी तहरीर दी है.

साध्वी सिंह ने बड़ी बहन भानवी पर लगाए सनसनीखेज आरोप 

भानवी के आरोपों पर छोटी बहन साध्वी सिंह भड़क उठीं और उन्होंने उल्टे भानवी पर ही सनसनीखेज आरोप लगा दिए. जब उनसे पूछा गया कि आपकी बहन ने आप पर और राजा भैया के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है तो साध्वी ने कहा कि असल में भानवी का ही मेरे पति आनंद सिंह से अवैध संबंध है. वो अक्सर आनंद से मिलने हमारे आवास आती थी. मेरे घरवालों ने उसे कई बार मना भी किया था. इस बात पर पारिवारिक विवाद भी हुआ जो कि अभी तक चल रहा है.

Advertisement

और पढ़ें- राजा भैया की पत्नी भानवी ने CM Yogi से लगाई गुहार, बताया किसकी वजह से टूटा घर
 
सब आरोप बेबुनियाद: साध्वी सिंह

साध्वी ने आगे कहा कि मेरी बहन के द्वारा जो मुझ पर और रघुराज प्रताप सिंह पर लगाए गए हैं वह सब बेबुनियाद हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी बहन भानवी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. 2020 में लखनऊ के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.

वहीं, विवाद की वजह पर बात करते हुए साध्वी ने बताया कि हम लोगों में जो भी विवाद है वह प्रॉपर्टी को लेकर है. प्रॉपर्टी के लिए भानवी घर में अक्सर लड़ाई किया करती थी. इतना ही नहीं उन्होंने मां से कई बार मारपीट भी की थी. बकौल साध्वी- इस पूरे खेल के पीछे मेरी बहन भानवी, पति आनंद सिंह और सास हैं. ये सब मिलकर मुझ पर और मेरे रिश्तेदारों पर घिनौने आरोप लगा रहे हैं, जिसको लेकर मैंने केस फाइल कर दिया है. हमें कोर्ट से इंसाफ मिलेगा ऐसी उम्मीद है. 

साध्वी की बातों पर भानवी का जवाब 

साध्वी सिंह की बातों जब भानवी सिंह से पूछा गया तो पहले उन्होंने हंसकर टालने की कोशिश की. लेकिन बाद में सिर्फ इतना कहा कि मुझे साध्वी के बयान पर हंसी आ रही है. फिलहाल, मामला कोर्ट में है, सारे जवाब वहीं दूंगी.

Advertisement

आमने-सामने भदरी और बस्ती रियासत!

बता दें कि राजा भैया और भानवी की शादी 1995 में हुई थी. उनकी शादी शाही अंदाज में हुई थी. अभी उनके चार बच्चे हैं. जहां राजा भैया प्रतापगढ़ के भदरी रियासत से ताल्लुक रखते हैं, वहीं भानवी सिंह बस्ती राजघराने की बेटी हैं. फिलहाल दोनों राजघरानों में खटास आ गई है, क्योंकि भदरी के राजा और बस्ती की रानी आमने-सामने हैं. 

भानवी का जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती राजघराने में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी. उन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की और उसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए वह लखनऊ चली गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement