Advertisement

यूपी विधानसभा में राजा भैया ने छुए CM योगी के पैर, मुख्यमंत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO

Uttar Pradesh Assembly: जब सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे, तब एक-एक कर कई विधायकों ने सीएम के पैर छुए. मगर खबर तब बनी जब 'बाहुबली' राजा भैया ने भी मुख्यमंत्री के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. 

राजाभैया ने सीएम योगी के पैर छुए राजाभैया ने सीएम योगी के पैर छुए
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज सदन में अलग-अलग रंग देखने को मिले. सत्र की शुरुआत में जहां सपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और पोस्टर-बैनर लेकर वेल तक पहुंच गए, तो वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के शायराना अंदाज से सदन ठहाकों से गूंज उठा. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ खिलखिलाकर हंस पड़े. इससे पहले सत्तापक्ष के विधायक/मंत्री सीएम योगी से मिलते नजर आए. इस बीच कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी मुख्यमंत्री की कुर्सी के पास तक पहुंच गए. 

Advertisement

गौरतलब है कि राजा भैया अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी अपने बयान से तो कभी अपने अंदाज से. अब एक बार फिर से राजा भैया चर्चा के केंद्र में आ गए हैं और इसकी वजह है विधानसभा में उनकी सीएम योगी से मुलाकात. दरअसल, जब सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे, तब एक-एक कर कई विधायकों ने सीएम योगी के पैर छुए. मगर खबर तब बनी जब 'बाहुबली' राजा भैया ने भी सीएम योगी के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें- '...एक कप चाय पिलाएं तो गजल अर्ज करूं', विधानसभा में वित्त मंत्री ने सुनाई शायरी, खिलखिला पड़े CM योगी

सोशल मीडिया पर राजा भैया द्वारा सीएम योगी के पैर छूने का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जब राजा भैया ने सीएम के पैर छुए तो मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. इस मौके पर कई विधायकों ने सीएम योगी को घेर रखा था और वे भी उनके के पैर छू रहे थे.

Advertisement

मालूम हो कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के वक्त भी सीएम योगी से राजा भैया टकरा गए थे. उस वक्त राजा भैया ने झुककर सीएम योगी के पैर छुए थे. तब भी सीएम योगी ने राजा भैया को आशीर्वाद दिया था और नमस्कार करते हुए आगे बढ़ गए थे. 

वहीं, इन सबके बीच सीएम योगी के बदले रुख की भी चर्चा खूब हो रही है. क्योंकि, यूपी विधानसभा में आज सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूने की होड़ विधायकों में दिखाई दी. हमेशा ठीक 11 बजे नियत वक्त पर सदन पहुंचने वाले सीएम योगी आज 5 मिनट पहले ही सदन पहुंच गए. सीधे अपनी सीट पर बैठने के बजाए सीएम योगी विधायकों की ओर खुद पहुंचने लगे. इनमें विपक्ष के नेता भी शामिल थे. 

और पढ़ें- 'केशव मौर्य बड़बोले नेता, मुख्यमंत्री ने...', डिप्टी C पर शिवपाल यादव का तंज

मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर उनके पैर छूने की होड़ भी दिखाई दी. सत्तापक्ष के कई विधायक वेल में उतरकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूते दिखाई दिए. मुख्यमंत्री ने भी सबका अभिवादन किया और जो पैर छूना चाहते थे उन्हें पैर भी छूने दिए. कई विधायकों ने सीएम से कान में भी बात की और सीएम ने उसे भी सुना. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement