Advertisement

राजा भैया की पत्नी भानवी ने CM Yogi से लगाई गुहार, बताया किसकी वजह से टूटा घर

उत्तर प्रदेश की सियासत में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) का पत्नी से विवाद लगातार गहराता रहता जा रहा है. भानवी सिंह (Bhanvi Singh) ने आरोप लगाया है कि लखनऊ पुलिस उनकी दी हुई शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उल्टा उनके पति की शह पर छोटी बहन ने उनके ही खिलाफ झूठी तहरीर दी है.

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह. (फाइल फोटो) राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह. (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच तलाक के चलते शुरू हुआ विवाद अब लखनऊ पहुंच चुका है. राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. ट्वीट में बीते साल 30 सितंबर 2022 को हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर पर कार्रवाई करने की मांग की है. 

Advertisement

इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनको सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी हुई है. मगर, हाल में लिखित तौर पर किसी ने भी थाने में न तो कोई तहरीर दी है न ही कोई शिकायत की है. मामला 1 साल पुराना है. लिहाजा जो शिकायत का जिक्र किया गया है, उसके बारे में हजरतगंज थाने में जानकारी जुटाई जा रही है.

गहराता रहता जा रहा राजा भैया का पत्नी से विवाद

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की सियासत में रघुराज प्रताप सिंह का पत्नी से विवाद लगातार गहराता रहता जा रहा है. भानवी सिंह ने आरोप लगाया है कि लखनऊ पुलिस उनकी दी हुई शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उल्टा उनके पति की शह पर छोटी बहन ने उनके ही खिलाफ झूठी तहरीर दी है. ट्वीट के आखिरी में भानवी सिंह ने लिखा है, 'इसी बहन ने मेरा घर तोड़ा है'

Advertisement

बता दें कि भानवी सिंह ने इस मामले में 30 सितंबर 2022 को हजरतगंज कोतवाली में एक तहरीर दी थी. इसमें ने आरोप लगाया था कि अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भानवी के द्वारा बनाई गई फॉर्म सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए. उन्होंने तहरीर में अक्षय प्रताप सिंह और उनके लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

भानवी ने सगी छोटी बहन पर आरोप लगाए

दूसरी तरफ भानवी ने लखनऊ सिविल जज के कोर्ट में साल 2021 में दायर किए गए रेगुलर सूट की कॉपी भी ट्वीट की है. इसमें भानवी सिंह ने अपनी सगी छोटी बहन पर पति रघुराज प्रताप सिंह के साथ रिश्तों को लेकर आरोप लगाए. भानवी सिंह ने 30 सितंबर 2022 को दी गई तहरीर पर कार्रवाई की मांग की है. 


उधर, भानवी की बहन ने दो दिन पूर्व हजरतगंज थाने में राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्तों के बीच उनको लेकर प्रसारित हुई खबरों को लेकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए एफआईआर की तहरीर दी. तहरीर में लिखा गया है कि उनका भानवी सिंह से पैतृक संपत्ति का विवाद चल रहा है. इसके कारण भानवी सिंह ने झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं.

Advertisement

हाल ही में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली- पुलिस

भानवी सिंह उनकी बहन की तरफ से दी गई तहरीर पर डीसीपी सेंट्रल का कहना है कि भानवी की बहन की तहरीर पर जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. भानवी सिंह की तरफ से किए गए ट्वीट में लगाए गए शिकायती पत्र पर पुलिस का कहना है अब तक उनके पास हाल ही में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement