Advertisement

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने देवर पर FIR कराने को खटखटाया अदालत का दरवाजा, एमपी-एमएलए कोर्ट में दी अर्जी

भानवी सिंह ने कहा है कि संपत्ति कब्जा करने में प्रतापगढ़ से एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और मेरे रसोइए रामदेव की मिली भगत है. पुलिस ने भावनी सिंह के आरोप पर केस दर्ज नहीं किया था.

राजा भैया और भानवी सिंह विवाद (Photo Aajtak). राजा भैया और भानवी सिंह विवाद (Photo Aajtak).
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. भानवी सिंह की तरफ से लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में 156 (3) में अर्जी डाली गई है. आज एमपी एमएलए कोर्ट में मामले पर सुनवाई होगी.

भानवी सिंह ने सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर फर्जी दस्तखत कर कब्जा करने का आरोप लगया था. भानवी सिंह ने कहा है कि संपत्ति कब्जा करने में प्रतापगढ़ से एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और मेरे रसोइए रामदेव की मिली भगत है. पुलिस ने भावनी सिंह के आरोप पर केस दर्ज नहीं किया था. इसलिए भानवी सिंह ने एमपी एमएलए कोर्ट में अर्जी लगाई है.

Advertisement

लगातार गहराता रहता जा रहा है राजा भैया और भानवी सिंह का मामला

बीते दिनों भावनी सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी. कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी. ट्वीट में बीते साल 30 सितंबर 2022 को हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी.

वहीं, हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना था कि उनको सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी हुई है. मगर, हाल में लिखित तौर पर किसी ने भी थाने में न तो कोई तहरीर दी है न ही कोई शिकायत की है. मामला 1 साल पुराना है. लिहाजा जो शिकायत का जिक्र किया गया है, उसके बारे में हजरतगंज थाने में जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement

भानवी सिंह ने लिखा था, 'इसी बहन ने मेरा घर तोड़ा है'

भानवी सिंह ने आरोप लगाया था कि लखनऊ पुलिस उनकी दी हुई शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उल्टा उनके पति की शह पर छोटी बहन ने उनके ही खिलाफ झूठी तहरीर दी है. ट्वीट के आखिरी में भानवी सिंह ने लिखा है, 'इसी बहन ने मेरा घर तोड़ा है'

भानवी सिंह ने इस मामले में 30 सितंबर 2022 को हजरतगंज कोतवाली में एक तहरीर दी थी. इसमें ने आरोप लगाया था कि अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भानवी के द्वारा बनाई गई फॉर्म सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए. उन्होंने तहरीर में अक्षय प्रताप सिंह और उनके लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

भानवी ने सगी छोटी बहन पर आरोप लगाए

दूसरी तरफ भानवी ने लखनऊ सिविल जज के कोर्ट में साल 2021 में दायर किए गए रेगुलर सूट की कॉपी भी ट्वीट की है. इसमें भानवी सिंह ने अपनी सगी छोटी बहन पर पति रघुराज प्रताप सिंह के साथ रिश्तों को लेकर आरोप लगाए. भानवी सिंह ने 30 सितंबर 2022 को दी गई तहरीर पर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

उधर, भानवी की बहन ने भी हजरतगंज थाने में राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्तों के बीच उनको लेकर प्रसारित हुई खबरों को लेकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए एफआईआर की तहरीर दी थी. तहरीर में लिखा गया था कि उनका भानवी सिंह से पैतृक संपत्ति का विवाद चल रहा है. इसके कारण भानवी सिंह ने झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement