Advertisement

MLC अक्षय प्रताप के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग, राजा भैया की पत्नी भानवी ने कोर्ट में लगाई याचिका

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अपने देवर एमएलसी अक्षय प्रताप के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में याचिका लगाई है. दरअसल भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप ने अपने साथियों के साथ मिलकर सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए.

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी (फाइल फोटो) राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

 प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. भानवी की ओर से लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई होगी. 

भानवी सिंह ने इस मामले में करीब एक साल पहले 30 सितंबर 2022 को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एक तहरीर दी थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भानवी के द्वारा बनाई गई फर्म सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए. उन्होंने तहरीर में अक्षय प्रताप सिंह और उनके लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. 

Advertisement

जब पुलिस ने अक्षय प्रताप के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया तो इसको लेकर वह एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंच गई हैं. भानवी सिंह ने अक्षय के साथ जिन लोगों पर आरोप लगाया है उनमें अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और अपने रसोइया रामदेव शामिल हैं.  

अपने भाई के साथ हैं राजा भैया  

हालांकि इस मामले में राजा भैया का कहना है कि वह अपने छोटे भाई के साथ हैं. दरअसल राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दिल्ली की कोर्ट में राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ मैट्रिमोनियल केस फाइल कर रखा है. जिसको लेकर भानवी ने अभी कुछ दिन पहले जवाब देते हुए कोर्ट में लिखित तौर पर राजा भैया के ऊपर कई संगीन आरोपों की झड़ी लगाई थी. 

Advertisement

भानवी ने राजा भैया पर लगाए थे आरोप 

भानवी ने आरोप लगाया था कि राजा भैया के कोलकाता के एक महिला पत्रकार के साथ अवैध संबंध थे, जिसको लेकर उनके पति अक्सर उनसे मारपीट करते थे. भानवी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने यहां तक कह डाला कि राजा भैया के उनकी छोटी बहन साध्वी सिंह से भी संबंध थे. जिसके चलते साध्वी प्रेग्नेंट भी हो चुकी थी और राजा ने उसका अबॉर्शन तक करवाया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement