Advertisement

अपनी मां से मारपीट करने में आपका हाथ नहीं कांपा? राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के आरोपों पर MLC अक्षय प्रताप का पलटवार

राजा भैया के करीबी MLC अक्षय प्रताप सिंह ने सीेएम योगी से मुलाकात की थी, जिस पर राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने कई आरोप लगाए थे. इन आरोपों पर अक्षय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि आपने जिस EOW की बात की है, उसी EOW में आपकी मां ने शिकायत की है, आपने चंद रुपयों के लिए उनके साथ मारपीट की. अपनी मां को मारने-पीटने में आपका हाथ नहीं कांपा?

राजा भैया की पत्नी के आरोपों पर अक्षय प्रताप का पलटवार (फाइल फोटो) राजा भैया की पत्नी के आरोपों पर अक्षय प्रताप का पलटवार (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के द्वारा EOW का मुद्दा उठाए जाने के मामले पर राजा भैया के करीबी MLC अक्षय प्रताप सिंह ने जवाब दिया है. भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप की सीएम योगी से मुलाकात करने पर सोशल मीडिया पर कहा था कि जिन लोगों से आप मिल रहे हैं, उनके ऊपर मुकदमा दर्ज है और हमसे नहीं मिल रहे हैं, जिसने कई बार आपके ऑफिस में संपर्क किया.  

Advertisement

जनसत्ता दल के MLC अक्षय प्रताप सिंह ने एक्स पर  लिखा जिस EOW की बात आप कर रही हैं, उसी को लिखे पत्र में आपकी मां आपके चरित्र का बखान कर रही हैं. भानवी सिंह को जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि आपकी मां मंजुला सिंह ने पत्र में लिखा है कि भानवी कुमारी सिंह से मैं रिश्ता तोड़ रही हूं क्योंकि वो मेरी संपत्ति हथियाने के लिए प्रताड़ित करती हैं. आपकी मां ने कहा कि भानवी ने मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया. मेरी बेटी होते हुए ऐसा व्यवहार किया कि आज मैं आतंक और डर के साए में जी रही हूं.  

मां से मारपीट करते समय हाथ नहीं कांपा? भानवी से अक्षय का सवाल 

अक्षय प्रताप सिंह ने आगे कहा कि आप अपने बारे में महिला अधिकारों की बात करती हैं. अपनी मां का उत्पीड़न करने वाली भानवी सिंह बताएं क्या उनकी मां महिला नहीं है. चंद रुपयों के लिए अपनी मां को मारने-पीटने में भी आपका हाथ नहीं कांपा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि कार्यशैली बेदाग है एक विरोधी राजनीतिक दल के इशारे पर उनकी छवि धूमिल मत करें. राजनीति में आने का चस्का है तो खुलकर मैदान में आएं पर्दे के पीछे से नहीं.  

Advertisement

भानवी सिंह ने क्या कहा था? 

इससे पहले राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सीएम योगी से MLC अक्षय प्रताप सिंह की मीटिंग की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि जिन लोगों से सीएम साहब मिल रहे हैं, उनके ऊपर मुकदमा है और मैं सीएम से मिलना चाहती हूं तो मिलने नहीं दिया गया और अधिकारियों ने अब तो नंबर भी ब्लॉक कर दिया है.  

मेरे खिलाफ झूठे केस में एफआईआर दर्ज करवाई गई: भानवी 

उन्होंने कहा था कि जबसे मैं आपसे पहली बार मिली थी उसके बाद से अधिकारियों ने मेरा सहयोग करने के बजाय प्रतिकूल रुख अपना लिया. मेरे खिलाफ षड़यंत्र के तहत हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई और झूठे आरोप लगाकर मेरी बेटी को भी घसीट लिया. आईओ की भूमिका के बारे में भी मैंने सार्वजनिक रूप से अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन न्याय नहीं हुआ. सीएम को संबोधित करते हुए भानवी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप हम सबके मुखिया हैं. मैं एक महिला भी हूं और आपको पता है कि आज भी महिलाओं के लिए संघर्ष कई गुना ज्यादा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement