Advertisement

यूपी दौरे पर आ रहे राजस्थान CM भजनलाल शर्मा, जानें पूरा कार्यक्रम

सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार सुबह 10:00 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे सुबह 11:30 बजे नैमिषारण्य सीतापुर में चक्रतीर्थ मार्जन और संतो से भेंट करेंगे. इसके अलावा भी सीएम भजनलाल कई कार्यक्रमोंं में शामिल होंगे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री शुक्रवार 23 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार सुबह 10:00 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे सुबह 11:30 बजे नैमिषारण्य सीतापुर में चक्रतीर्थ मार्जन और संतो से भेंट करेंगे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1 बजे लोकसभा कलस्टर बैठक में हिस्सा लेंगे और पार्टी नेताओं संग बैठक करेंगे. फिर दोपहर 2:30 बजे विधानसभा बैठक में सम्मिलित होंगे. इसके बाद दोपहर 3:35 बजे सीएम जनप्रतिनिधों के साथ बैठक करेंगे. फिर शाम को शाम 4:25 बजे प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Advertisement

कल पीएम मोदी के भी वाराणसी में कई कार्यक्रम

बता दें कि पीएम मोदी भी यूपी दौरे पर हैं. पीएम 22 फरवरी की देर शाम वाराणसी पहुंच चुके हैं. वह 23 फरवरी को हजारों करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही संत रविदास की बड़ी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement