Advertisement

UP के फर्रुखाबाद में मिलावटी तेल का गोरखधंधा जारी; खाद्य सुरक्षा टीम ने डाला छापा, गोदाम सील

खाद्य सुरक्षा टीम ने फर्रुखाबाद के लिंजीगंज बाजार में कारोबारी विशाल गुप्ता के तेल गोदाम पर छापेमारी की. जहां से 1308 लीटर मिलावटी सरसों का तेल बरामद हुआ. गोदाम और तेल के ड्रमों को सील कर दिया गया है और जांच के लिए नमूना भेजा गया है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गोदाम से मिलावटी सरसों का तेल बरामद गोदाम से मिलावटी सरसों का तेल बरामद
फिरोज़ खान
  • फर्रुखाबाद,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सरसों के तेल में मिलावट का मामला सामने आया है. एक गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में शहर के किराना थोक बाजार लिंजीगंज में छापेमारी कर एक गोदाम से मिलावटी सरसों का तेल भारी मात्रा में बरामद किया. मिलावटी तेल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही बरामद तेल के गोदाम को सील कर दिया गया है. 

Advertisement

किराना सामान का लिंजीगंज एक बड़ा बाजार है. बताया जा रहा है कि यहां व्यापारी तेल में मिलावट कर रहे थे. बता दें, मिलावटी तेल मानव जीवन के लिए काफी खतरनाक होता है. इससे लोगों की जान भी चली जाती है. इसकी गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने आनन फानन में नगर में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम व पुलिस बल भेजकर विशाल गुप्ता नाम के तेल व्यापारी के गोदाम पर छापेमारी की.

मिलावटी तेल खा रहे हैं एक-चौथाई लोग, विटामिन के नाम पर मिलाए जा रहे नशीले केमिकल

खाद्य सुरक्षा की टीम ने पकड़ा मिलावटी सरसों का तेल 

इस छापेमारी के बाद तेल कारोबारियों में हड़कंप मच गया. गोदाम में खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी में भारी मात्रा में सरसों का तेल बरामद किया. खाद्य सुरक्षा टीम ने सरसों का तेल के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है. वहीं बरामद सरसों के तेल के ड्रमों को सील कर गोदाम को भी सील कर दिया है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि तेल में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement

1308 लीटर मिलावटी सरसों का तेल बरामद किया गया

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने फर्रुखाबाद के लिंजीगंज बाजार में कारोबारी विशाल गुप्ता के तेल गोदाम पर छापेमारी की. जहां से 1308 लीटर मिलावटी सरसों का तेल बरामद हुआ. गोदाम और तेल के ड्रमों को सील कर दिया गया है और जांच के लिए नमूना भेजा गया है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement