Advertisement

1350 KM की पैदल यात्रा पर अयोध्या धाम निकला राम भक्त, बांदा में ऐसे हुआ वेलकम

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का होना है. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह है. देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. कोई पैदल पहुंच रहा है, तो कोई साइकिल या अन्य तरीकों से. इसी क्रम में अहमदाबाद से एक राम भक्त 1350 किलोमीटर की यात्रा पर अयोध्या धाम निकले हैं.

 राम भक्त (सुरेश). राम भक्त (सुरेश).
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद से अयोध्या जा रहा एक राम भक्त पद यात्रा कर शुक्रवार रात बांदा पहुंचा. स्थानीय लोगों ने उसका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया. राम भक्त ने लोगों से अपील की है कि राम मंदिर बन रहा है, अब हिंदू एक हो जाओ. सनातन धर्म की राह पर चलो. भगवान राम की तरह जीवन जियो और उनके आदर्श पर चलो. 

Advertisement

दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का होना है. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह है. देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. कोई पैदल पहुंच रहा है, तो कोई साइकिल या अन्य तरीकों से. इसी क्रम में अहमदाबाद से एक राम भक्त 2 दिसंबर को 1350 किलोमीटर की यात्रा पर अयोध्या धाम निकला है. 

10 दिन में अयोध्या पहुंच जाएंगे अयोध्या

वह 1100 किलोमीटर यात्रा पूरी कर शुक्रवार रात बांदा पहुंचा और शनिवार सुबह फिर पैदल अयोध्या धाम की ओर निकल गया. कोशिश है कि 10 दिन में अयोध्या पहुंच जाएंगे. वे हाथ मे झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए अकेले प्रभु राम की नगरी अयोध्या जा रहे हैं. बांदा पहुंचने पर समाजसेवियों ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया.

Advertisement

जातिवाद को छोड़कर सत्य सनातन धर्म पर आ जाए

अहमदाबाद निवासी (राम भक्त) सुरेश ने बताया कि मैं अहमदाबाद से 1350 किलोमीटर की यात्रा तय करके पैदल अयोध्या धाम जा रहा हूं. मैं रास्ते मे सभी से यह कहते हुए आया हूं कि अब राम मंदिर बन रहा है, सभी हिंदू एक हो जाओ. मेरी कोई मन्नत नहीं है. बस प्रभु श्री राम से यही मांगा है कि विश्व भर में जितने भी हिंदू हैं, सभी जातिवाद को छोड़कर सत्य सनातन धर्म पर आ जाए और भगवान राम की तरह जीवन जिए.

2 दिसंबर 2023 को अहमदाबाद से अयोध्या के लिए निकले थे

सुरेश ने आगे कहा कि वह अगले 10 दिनों तक में बांदा से अयोध्या पहुंच जाएंगे. वह 2 दिसंबर 2023 को अहमदाबाद से अयोध्या के लिए निकले थे, जो 35 दिन से लगातार पैदल चलकर बांदा पहुंचे हैं. उनके परिवार में कुल 4 सदस्य हैं. पत्नी, पिता, दादी और वह खुद. माता जी का देहांत हो जाने के कारण शादी जल्द हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement