Advertisement

बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल की 6 महीने पहले ही हुई थी शादी, गोलियों से छलनी हुआ सीना

Bahraich News: बहराइच जिला प्रशासन की ओर से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए किया गया सारा तामझाम कल शाम गोलीबारी, पथराव के बाद धराशाई हो गया. यहां गोलीबारी में विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ.

बहराइच: सड़क पर शव रख प्रदर्शन करते परिजन बहराइच: सड़क पर शव रख प्रदर्शन करते परिजन
राम बरन चौधरी
  • बहराइच ,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

Uttar Pradesh News: बहराइच जिला प्रशासन की ओर से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए किया गया सारा तामझाम कल शाम (13 अक्टूबर) गोलीबारी, पथराव के बाद धराशाई हो गया. गोलीबारी में विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में भयंकर बवाल मच गया. गुस्साए लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी के बाद आरोपियों के घर में भी आग लगा दी.

Advertisement

लेकिन इस पूरे मामले में उग्र प्रदर्शन के लिए जिस एक बात ने आग में घी डालने का काम किया वह था मृतक रामगोपाल मिश्रा का गोलियों से छलनी सीना. जिसने भी रामगोपाल का शव देखा वह आक्रोशित हो गया. रामगोपाल के शरीर पर आधा दर्जन गोलियों के निशान मिले. माथे पर घाव और शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए. 

जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बहराइच मेडिकल कालेज गेट के सामने सड़क पर मृतक की डेड बॉडी रख कर सख्त एक्शन की मांग करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. हालात देख जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. प्रशासन के सहयोग में प्रदर्शनकारियों को मनाने में लगे महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह के भी पसीने छूट गए. उन्हें लोगों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. 

विसर्जन के दौरान फायरिंग, रामगोपाल की मौत, फिर बवाल 

Advertisement

बताया जा रहा है कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा (22 वर्ष) कल शाम करीब छह बजे विसर्जन के लिए निकले जुलूस में देवी प्रतिमा के आगे चल रहा था. जुलूस जब महराजगंज बाजार में अब्दुल हमीद के घर के पास से गुजर रहा था तो नारेबाजी और डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दो पक्ष आमने-सामने आ गए. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. 

पुलिस ने किया बल प्रयोग

इस बीच हुई गोलीबारी में रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे बहराइच मेडिकल कालेज लाया गया जहां उसने दम तोड दिया. मृतक राम गोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज में बवाल और अधिक उग्र हो गया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने अब्दुल हमीद के घर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. इस घटना की प्रतिक्रिया में जिले भर में विसर्जन रोक दिया गया. बाद में फोर्स की मौजूदगी में सारे कार्यक्रम में सम्पन्न हुए. 

बीजेपी विधायक को भी झेलनी पड़ी नाराजगी 

महराजगंज की घटना की सबसे अधिक प्रतिक्रिया बहराइच शहर में देखने को मिली. मृतक रामगोपाल के परिजनों समेत अक्रोशित सैकड़ों की तादाद में भीड़ ने शव को बहराइच मेडिकल कालेज के गेट के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान लोग आरोपियों पर सख्त से सख्त एक्शन की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे. जिला प्रशासन ने महसी से स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ स्थिति को संभालने की पुरजोर कोशिश की और नाराज परिजनों से मृतक का पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया.

Advertisement
लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शन करते लोग

काफी मान मनौव्वल के बाद जब मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था तो प्रदर्शनकारी और भड़क गए और Mortuary Van को डंडे मारना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. इस दौरान बीजेपी विधायक को भीड़ की नाराजगी झेलनी पड़ी. विधायक के कार्यालय पर पत्थरबाजी भी हुई.

छह माह पहले हुई थी मृतक की शादी

इस हिंसा की भेंट चढ़े रामगोपाल की महज छह माह पूर्व ही शादी हुई थी. घटना के बाद रामगोपाल के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने रात में ही उसका पोस्टमार्टम करा दिया, लेकिन सुबह परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया. उन्होंने शव को तहसील में रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

डीएम और एसपी

हेलमेट वा जैकेट पहन सड़क पर उतरीं डीएम-एसपी 

इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान जिले की डीएम-एसपी हेलमेट वा जैकेट पहन सड़कों पर उतर आईं. डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला लोगों को समझाते नजर आईं. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के साथ स्थानीय बीजेपी विधायक लोगों को मनाते रहे. अधिकारी ने कहा कि घटना की वीडियोग्राफी कराई गई है, वीडियो से दंगाइयों की पहचान होगी. फिलहाल, एफआईआर में शामिल 25 लोगों की पुलिस धरपकड़ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement