Advertisement

रामलला किस दिन कौन से रंग की पहनेंगे पोशाक...? कपड़े सिलने वाले शंकर लाल ने बताया

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे. इसके लिए पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है. 1985 से अयोध्या में एक परिवार रामलला के वस्त्र सिल रहा है. वर्तमान में यह काम इस परिवार की तीसरी पीढ़ी कर रही है.

रामलला के पकड़े सिलने वाले शंकर लाल. रामलला के पकड़े सिलने वाले शंकर लाल.
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे. इसके लिए पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है. साथ ही रामलला के लिए वस्त्र भी तैयार हो रहे हैं. इन्हें तैयार करने वाले शख्स ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है. अस्थाई मंदिर में चारों भाइयों के साथ विराजमान रामलला और हनुमान जी के वस्त्र तो तैयार किए ही जा रहे हैं. साथ ही 51 इंच के प्राण प्रतिष्ठित होने वाले बाल रामलला के लिए भी वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला किस रंग के वस्त्र पहनेंगे. साथ ही अलग-अलग दिन वो कौन-कौन से वस्त्र धारण करेंगे.

Advertisement

1985 से अयोध्या में एक परिवार रामलला के वस्त्र सिल रहा है. वर्तमान में इस परिवार की तीसरी पीढ़ी यह काम कर रही है. इसमें शंकर लाल अपने भाई के साथ अपने आराध्य के वस्त्र तैयार कर रहे हैं. शंकर लाल ने बताया कि 1985 में तात्कालिक पुजारी लाल दास जी थे. उनके माध्यम से पिताजी ने दो मशीनें लीं, जिनसे गुंबद के नीचे बैठकर पिताजी और हम दोनों भाई कपड़े सिलते थे. वो कपड़ा काटते थे और हम दोनों भाई सिलते थे. 

'अब प्रभु श्रीराम के महल में जाने की तैयारी'

शंकर लाल ने बताया कि यह काम सन 1992 तक चला. ढांचा गिरने के बाद हमारे प्रभु टेंट में आए. तब भी हमारे पिताजी कपड़े सिलते थे. 1994 में पिताजी का स्वर्गवास हो गया. इसके बाद हम दोनों भाई (भगवत प्रसाद पहाड़ी और शंकर लाल) इस काम में लगे रहे. जब योगी जी मुख्यमंत्री बने तो वैकल्पिक मंदिर बना. अब प्रभु श्रीराम के महल में जाने की तैयारी है. 

Advertisement

'हमारे प्रभु पहले पीले वस्त्र धारण करेंगे'

उन्होंने आगे बताया कि अभी 51 इंच की मूर्ति बन रही है. हमारे बड़े भाई साहब को राम मंदिर ट्रस्ट ने बुलाया था. वो वहां नाप लेने के लिए गए थे लेकिन नाप लेने का सौभाग्य तत्काल नहीं मिला. 51 इंच की मूर्ति के लिए हम लोग पोशाक तैयार कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को होनी है. उस दिन प्रभु श्रीराम सफेद वस्त्र पहनते हैं. मगर, उस समय सफेद वस्त्र न पहनकर हमारे प्रभु पहले पीले वस्त्र धारण करेंगे. 

'वस्त्र का रंग दिन के अनुसार बदलता रहता'

उसके बाद सफेद वस्त्र धारण करेंगे. रामलला के वस्त्र का रंग दिन के अनुसार बदलता रहता है. रविवार को गुलाबी, सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम कलर और शनिवार को रामलला नीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement