Advertisement

अब और स्मार्ट हुई अयोध्या... पहली मल्टी लेवल पार्किंग तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं

मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत किया गया है. अयोध्या को स्मार्ट सिटी बनाने और यहां आने वालों को बेहतर अनुभव देने के साथ यहां के निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में ट्रैकिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के मामले को चिह्नित किया गया था.

अयोध्या में पहली मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार. अयोध्या में पहली मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार.
शिल्पी सेन
  • अयोध्या ,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी तय हो गई है. इसे देखते हुए रामनगरी में आने वालों को ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. शहर की पहली मल्टी लेवल पार्किंग (Multi Level Parking) बनकर तैयार है. इसका उद्घाटन अभी होना है. 

अयोध्या के सबसे व्यस्त इलाके कचहरी रोड पर पार्किंग से शहर की मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. यह एक ऐसी समस्या थी जिससे अयोध्या के लोगों को मुख्य मार्ग से आवाजाही में काफी दिक्कत होती थी. अब इस रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत किया गया है. अयोध्या को स्मार्ट सिटी बनाने और यहां आने वालों को बेहतर अनुभव देने के साथ यहां के निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में ट्रैकिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के मामले को चिह्नित किया गया था. कचहरी के बाहर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. पार्किंग के बन जाने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को वाहन खड़े करने की जगह मिल जाएगी.

स्मार्ट सिटी अयोध्या के तहत बन रहा ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान

राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 37.08 करोड़ की लागत से स्मार्ट वाहन पार्किंग और आसपास दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण की जिम्मेदारी सीएनडीएस उत्तर प्रदेश और जल निगम अयोध्या को दी गई थी. 20 मार्च 2022 को पार्किंग की बिल्डिंग का निर्माण शुरू हुआ था, जो कि 96 प्रतिशत पूरा हो चुका है.

Advertisement

इस मल्टी लेवल पार्किंग में 282 चार पहिया वाहन और 309 दो पहिया वाहन पार्क हो सकते हैं. आसपास 15 दुकान और एक कैंटीन का निर्माण भी किया गया है. पार्किंग की बिल्डिंग में चार लिफ्ट भी लगाई गई हैं. साथ ही ई-चार्जिंग पॉइंट भी बनाया गया है.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद के कई महीने रहेगी ये चुनौती

बता दें कि श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर का उद्घाटन होने के बाद अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने अनुमान है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद के कई महीने अयोध्या में क्राउड मैनेजमेंट काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. इसे देखते हुए योगी सरकार ने अयोध्या में ट्रैफिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को नए सिरे से दुरुस्त करने का पूरा प्लान तैयार किया है.

बम ब्लास्ट के बाद पार्किंग पर लग गया था प्रतिबंध

2007 में अयोध्या कचहरी (तब फैजाबाद) में हुए बम ब्लास्ट के बाद कचहरी परिसर की सुरक्षा को देखते हुए दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसलिए बाहर बड़ी संख्या में लोग अपने वाहन की पार्किंग करते हैं. इससे इस मुख्य सड़क पर जाम की समस्या बढ़ती गई. अधिवक्ता संघ की ओर से कई बार पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल की मांग भी की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement