
अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर हैं. जिसे लेकर आम लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है. देश के कई राज्यों में राम मंदिर के मॉडल तैयार हो रहे हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी भगवान श्रीराम के मंदिर के मॉडल तैयार किया जा रहा है. जिसे लोग अपने घर में रखने के लिए खरीद रहे हैं.
मंदिर के मॉडल को तैयार करने वाले दुकानदार ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण की तारीख की घोषणा हुई है, उसके बाद से ही मंदिर के मॉडल की डिमांड बढ़ने लगी.
दीनदयाल नगर के रहने वाले धर्म प्रकाश जायसवाल ने बताया कि पहले उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की तरह अनुकृति का निर्माण किया था. जिसे लोगों ने काफी सराहा था और उसकी जबरदस्त डिमांड हुई थी.
बढ़ने लगी राम मंदिर के मॉडल की डिमांड
इसके बाद जब अयोध्या में भगवान राम जन्म भूमि मंदिर के लोकार्पण की तारीख तय हुई तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना भगवान श्रीराम मंदिर की तरह अनुकृति तैयार की जाए. आसपास के जिलों के दुकानदार भी उनके यहां से मंदिर की अनुकृति को बेचने के लिए को ले जा रहे हैं.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा
बता दें, अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वीआईपी 22 जनवरी को अयोध्या आने वाले हैं.