Advertisement

'प्रभु तो सबके हैं...', सुब्रत पाठक और अखिलेश के बयान पर राम मंदिर ट्रस्ट का जवाब

कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने राम मंदिर ट्रस्ट को पत्र एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, उनको न बुलाया जाए. ट्रस्ट ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक की मांग को उनकी व्यक्तिगत राय बताया है.

सुबत पाठक और अखिलेश यादव को ट्रस्ट का जवाब. सुबत पाठक और अखिलेश यादव को ट्रस्ट का जवाब.
बनबीर सिंह
  • अयोध्या ,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने राम मंदिर ट्रस्ट को पत्र एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, उनको न बुलाया जाए. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव कह चुके हैं, अगर ट्रस्ट उनको बुलाता है तो वो जाएंगे. इन दोनों नेताओं के बयानों पर ट्रस्ट की ओर से जवाब आया है. 

Advertisement

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक की मांग को उनकी व्यक्तिगत राय बताया है. वहीं अखिलेश यादव के बयान पर साफ कर दिया है कि प्रभु तो सबके हैं. ट्रस्ट बुलाए या न बुलाए, दर्शन तो हर वक्त कर सकते हैं. ट्रस्ट लोगों को आमंत्रित कर रहा है. मगर, किसी का नाम छूट जाए तो वो आए और दर्शन करे, सबका स्वागत है.

'ट्रस्ट बुलाए या न बुलाए, दर्शन हर वक्त कर सकते हैं'

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा, देखिए वो उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. प्रभु तो सबके हैं. ट्रस्ट बुलाए या न बुलाए, भगवान के दर्शन तो हर वक्त कर सकते हैं. जब भी चाहें, आएं और दर्शन करें. उसमें ट्रस्ट का कोई बहुत बड़ा रोल नहीं है. 

Advertisement

'ऐसा नहीं है कि हम बुलाएं, तभी आएं'

कहा कि ट्रस्ट सिर्फ कार्यक्रम कर रहा है. 22 जनवरी को सभी को बुलाने का प्रयास है. मगर, संख्या के आधार पर हो सकता है कि किसी का नाम छूटा हो. भगवान सबकी इच्छा पूरी करते हैं. ऐसा नहीं है कि हम बुलाएं, तभी आएं. ट्रस्ट तो सभी का स्वागत करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement