Advertisement

रामचरितमानस विवादः सपा नेता स्वामी प्रसाद के बयान पर बवाल, मुस्लिम धर्मगुरु बोले- ये चीप पब्लिसिटी स्टंट

समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी ने कहा है कि वह जानबूझकर रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं. साथ ही मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि है मैं स्वामी प्रसाद के बयान की मज्जमत करता हूं. वह धार्मिक पुस्तकों पर एतराज करके चीप पब्लिसिटी पाना चाहते हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास स्वामी प्रसाद मौर्य और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास
सत्यम मिश्रा/रोशन जायसवाल
  • लखनऊ/वाराणसी ,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है. स्वामी प्रसाद के इस बयान के बाद बवाल खड़ा हो गया है. कई लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

वहीं, मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि मैं स्वामी प्रसाद के बयान की मज्जमत करता हूं. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म से संबंधित पुस्तक पर कटाक्ष करने से पहले उनके जानकारों से पूछना करनी चाहिए. चाहे वह गीता-रामायण हो या फिर कुरान या बाइबल. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की पूरी जिंदगी सिर्फ सियासत में गुजरी है और अब वह धार्मिक पुस्तकों पर एतराज करके चीप पब्लिसिटी पाना चाहते हैं. मैं उनसे गुजारिश करूंगा कि इस तरीके की बयानबाजी सेवा परहेज करें.

Advertisement

बीजेपी ने कहा- जानबूझकर रामचरितमानस का अपमान कर रहे


बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान समाजवादी पार्टी का एजेंडा है. वह तुष्टिकरण और हिंदुओं को अपमानित करने के लिए जानबूझकर रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा में थे, तब ऐसी बदजुबानी नहीं करते थे. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद के बयान का खामियाजा सपा को भुगतना पड़ेगा. चुनावों में जनता ईवीएम का बटन दबाकर इसका जवाब देगी.

स्वामी प्रसाद के खिलाफ 23 को प्रदर्शन करेगी हिंदू महासभा


अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि सनातनियों का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा. ये आज हमारे प्रभु श्री राम पर लिखी गई श्रीरामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं पूर्व में भी इन्होंने रामायण को जलाया था. उन्होंने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा कल (सोमवार) स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को स्टैंड क्लियर करना होगा कि उनकी सोच क्या है. साथ ही मांग की कि देश के सनातनियों का सम्मान बचाने के लिए आगे सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही केंद्र सरकार को भी इस मसले में आगे आना चाहिए और योगी सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement


अखिल भारतीय संत समिति ने जताई आपत्ति

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महांत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस को प्रतिबंधित करने की मांग और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जेल भेजने के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ये बयान दंगा भड़काने की नियत से किया गया है. साथ ही मांग की कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज देना चाहिए.
 

क्या कहा था स्वामी प्रसाद ने?


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है. यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है. सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश है, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि तुलसीदास की रामचरितमानस में कुछ अंश ऐसे हैं, जिनपर हमें आपत्ति है. क्योंकि किसी भी धर्म में किसी को भी गाली देने का कोई अधिकार नहीं है. तुलसीदास की रामायण की चौपाई है. इसमें वह शुद्रों को अधम जाति का होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement