Advertisement

रामचरितमानस विवाद के बीच सपा ने रिलीज किया एल्बम, भगवान राम से की मुलायम सिंह की तुलना

उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस विवाद (Ramcharitmanas Controversy) के बीच समाजवादी पार्टी ने एक एल्बम जारी किया है. इसमें मुलायम सिंह यादव की तुलना भगवान राम से की गई है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो की शूटिंग लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में की गई, जिसे पार्टी दफ्तर में रिलीज किया गया.

मुलायम सिंह यादव. मुलायम सिंह यादव.
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भले ही खुद को शूद्र बता रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी के पूर्व एमएलसी ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के लिए आरती का एक एल्बम रिलीज किया है. इस एल्बम में मुलायम सिंह यादव की तुलना भगवान राम से की गई है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों पर सवाल उठाए हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव मुलायम सिंह यादव को भगवान का दर्जा दे रहे हैं.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

पिछले बुधवार को पार्टी दफ्तर में अखिलेश यादव के सामने काशीनाथ यादव ने नेताजी की आरती गीत का एल्बम रिलीज किया है. इस एल्बम का नाम 'नेता जी की जय हो' रखा गया है. इसी आरती में नेताजी की तुलना भगवान राम से की गई है.

आरती का यह वीडियो बाकायदा पार्टी दफ्तर में रिलीज किया गया है. इस एल्बम में नेताजी मुलायम सिंह यादव को भगवान का दर्जा दिया गया है. इसकी शूटिंग मंदिरों के बाहर की गई है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में शूट किया गया है. वीडियो में पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव नेताजी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर आरती उतारते और अगरबत्ती दिखाकर फूल चढ़ाते दिख रहे हैं.

अखिलेश यादव ने किया है स्वामी प्रसाद यादव का समर्थन

Advertisement

बता दें कि यूपी की सियासत में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर खासे चर्चा में हैं. स्वामी प्रसाद ने रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों को लेकर आपत्ति जताई और खुलकर विरोध किया. यहां तक कि लखनऊ में रामचरित मानस की प्रतियां जलाने का मामला भी सामने आया है.

इस सबके बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इशारों-इशारों में शूद्र समाज को लेकर बयान देकर स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन कर दिया है. आजतक से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जो लोग मेरे मुद्दा उठाने पर विरोध कर रहे हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान से उनके गाल पर अपने आप चांटा पड़ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement