Advertisement

रामचरितमानस विवादः स्वामी प्रसाद के खिलाफ सड़क पर उतरा हिंदू संगठन, संतों की मांग- करें गिरफ्तार

स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ संत-महंतों ने मोर्चा खोल दिया है तो वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. संत-महंतों ने सीएम योगी से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

स्वामी प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो) स्वामी प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मथुरा,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से रामचरितमानस की चौपाई को लेकर दिए गए बयान पर घमासान अब सड़कों पर आ गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विरोध अब सड़कों पर आ गया है. जीभ काटने वाले को इनाम के ऐलान को लेकर स्वामी प्रसाद ने ऐसा करने वालों को आतंकी और जल्लाद बताया था. उनके इस बयान के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मथुरा के गोवर्धन चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

Advertisement

समाचार एजेंसियों के मुताबिक अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गोवर्धन चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद स्वामी प्रसाद के पुतले की पिटाई भी की और सीएम योगी से इसे लेकर मौर्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की. दिनेश शर्मा ने स्वामी प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज है. स्वामी प्रसाद सनातन की आस्था को लगातार ठेस पहुंचा रहे हैं. दिनेश ने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदुस्तान में रहना अच्छा नहीं लग रहा है तो वे पाकिस्तान चले जाएं और वहां जाकर इस्लाम के खिलाफ कुछ भी बोलना शुरू कर दें तब उनको पता लगेगा कि इस्लाम के खिलाफ बोलने पर क्या होता है.

Advertisement

स्वामी चक्रपाणि ने अखिलेश को घेरा

अखिल भारत हिंदू महासभा और संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने भी इस विवाद को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला है. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी घेरा है. स्वामी चक्रपाणि ने ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू विरोधी बयान को अखिलेश यादव की मौन स्वीकृति है. उन्होंने कहा कि सपा की ओर से स्वामी प्रसाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जाना भी यही दर्शाता है. स्वामी चक्रपाणि ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि सपा को इसके लिए यूपी की जनता माफ नहीं करेगी.

महंत धर्मेंद्र गिरि ने दी तीखी प्रतिक्रिया

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर मथुरा के संतों में भी आक्रोश है. महंत धर्मेंद्र गिरि ने स्वामी प्रसाद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का यह बयान उनकी बौखलाहट को प्रदर्शित करता है. स्वामी प्रसाद मौर्य राजनीति में अछूत हो चुके हैं जिसकी वजह से वे हताशा में आए दिन इस तरह के बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं.

महंत धर्मेंद्र गिरि ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं और इससे उनका सिर्फ राक्षसी रूप निकलकर सामने आ रहा है. उन्होंने स्वामी पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने की मांग सीएम योगी से की. उन्होंने कहा की स्वामी प्रसाद मौर्य का जैसा नाम है वैसे उनके विचार नही हैं. स्वामी में न तो स्वामी जैसी खूबी है और न ही वे प्रसाद की तरह लोगों के प्रिय ही हैं. उनकी मानसिकता नालायक की तरह है.

Advertisement

अतीक-मुख्तार की तरह भेज दिया जाए जेल

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को उनके पूर्व के गठबंधन के साथी अतीक अहमद और मुख्तार की तरह ही जेल भेज दिया जाए. वहीं तीनों का गठबंधन बेहतर दिखेगा. उधर काशी विद्युत परिषद के पश्चिम भारत प्रभारी नागेंद्र महाराज ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर हमला बोला है. नागेंद्र महाराज ने कहा की स्वामी अपनी भाषा पर संयम नहीं रख पा रहे हैं. स्वामी प्रसाद ने पहले रामचरितमानस, तुलसीदास पर हमला बोला और अब वे साधु संतो पर निशाना साध रहे हैं.

उन्होंने सरकार से इसे लेकर तुरंत कार्रवाई की मांग की और कहा कि स्वामी प्रसाद कुरान पर क्यों नहीं बोलते. गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान के बाद हिंदू संठन के नेता ने उनकी जीभ काटने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. इसके बाद स्वामी प्रसाद ने कहा था कि ऐसा करने वाले संतों को आतंकी, जल्लाद नहीं तो और क्या कहा जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement