Advertisement

रामदेव के नमाज पर दिए बयान पर राकेश टिकैत बोले-बाबा का काम योग सिखाना, वही काम करें 

राकेश टिकैत ने कहा है कि बाबा रामदेव का काम योग का है. योग के लिए ही वह जाने जाते हैं, उन्हें उस पर काम करना चाहिए इस तरह के बयान उन्हें नहीं देना चाहिए. साथ ही राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि हम उनसे कहेंगे कि वह इस तरह के बयान ना दें. उन्होंने कहा कि बाबा गलत बयान न दें.

राकेश टिकैत फाइल फोटो राकेश टिकैत फाइल फोटो
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा नमाज पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बाबा रामदेव का काम योग का है. योग के लिए ही वह जाने जाते हैं, उन्हें उस पर काम करना चाहिए इस तरह के बयान उन्हें नहीं देना चाहिए. साथ ही राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि हम उनसे कहेंगे कि वह इस तरह के बयान ना दें.

Advertisement

दरअसल, मुजफ्फरनगर में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने को आज 7 दिन हो चुके हैं. इस दौरान आज जब धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बाबा रामदेव के द्वारा नमाज पर दिए गए बयान पर बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अगर उन्हें बात करनी है तो देश के विकास की बात करें. जो हुनर उनके पास है योग का वह योग की बात करें जो प्रोडक्ट वह बनाते हैं वह उसकी बात करें.

राकेश टिकैत ने कहा कि अब हमलोग दिन नहीं गिनते, सरकार बातचीत का रास्ता खोले. बातचीत के बगैर किसान नहीं जाएंगे वापस. उन्होंने कहा कि भीड़ कम नहीं है. एक दूसरे के जितनी जरूरत है उतने लोग हैं. लोग आ रहे हैं और जा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बाबा गलत सलत बयान न दें. ना यह देश उस तरफ अब जाना चाहता है. संत महात्मा है योग के हैं. उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऊपर वाले ने उन्हें जो हुनर दिया वह योग की बात करें, वे जो प्रोडक्ट बनाते हैं उसकी बात करें. टिकैत ने कहा कि हिंदू मुस्लिम हिंदू मुस्लिम का इसलिए हो रहा है कि अब चुनाव आ रहा है. महंगाई बहुत बढ़ रही है उस पर बयान देने चाहिए. सड़क का क्या हाल है, हॉस्पिटलों की क्या सुविधा है उस पर बयान देना चाहिए. बिल्कुल हम उन्हें कहेंगे कि इस तरह के बयान वे न दें. 

उनका काम नहीं है. उनका काम योग का है वह योग के लिए ही जाने जाते हैं. उसी पर ही उन्हें काम करना चाहिए. सभी लोग वहां पर योग करते हैं. इस तरह का वह बयान ना दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement