Advertisement

रामपुर: गन्ने के खेत में टुकड़ों में मिली 11वीं के छात्र की लाश, कपड़ों और जूतों से हुई पहचान

रामपुर के मिलक क्षेत्र के पीपलसाना गांव में 17 वर्षीय छात्र राहुल का शव गन्ने के खेत में तीन हिस्सों में मिला. राहुल 27 दिसंबर को स्कूल जाने के बाद लापता हो गया था. कपड़ों और जूतों से पहचान हुई. पुलिस ने मामला दर्ज करजांच शुरू की.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
आमिर खान
  • रामपुर ,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

जनपद रामपुर के कोतवाली मिलक क्षेत्र में गन्ने के खेत में बुधवार को 17 वर्षीय छात्र राहुल का शव तीन हिस्सों में बरामद होने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना पीपलसाना गांव की है, जहां राहुल का परिवार 27 दिसंबर से उसकी तलाश कर रहा था.

राहुल नेताजी सुभाष इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था. वह 27 दिसंबर की शाम चार बजे घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसे रातभर हर जगह ढूंढा और 28 दिसंबर को मिलक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

Advertisement

टुकड़ों में मिली 11वीं के छात्र की लाश 

बुधवार को गन्ने की छिलाई के दौरान खेत में महिलाओं ने राहुल के कपड़े, जूते और कड़ा देखा. चीख-पुकार मचने पर मजदूरों ने खेत की तलाशी ली तो कुछ दूरी पर उसकी खोपड़ी, हाथ और पैर बरामद हुए.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया. साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं. पुलिस ने शव के हिस्सों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव की पहचान कपड़ों और सामान से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि राहुल अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement