Advertisement

UP: भतीजी के अपहरण का विरोध करने पर चाचा की हत्या, पिता और चचेरे भाई घायल

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने पहुंचे बदमाशों का जब परिवार ने विरोध किया तो उनपर हमला कर दिया गया. जिससे नाबालिग लड़की के चाचा की मौत हो गई. जबकि पिता और चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • रामपुर,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां भतीजी का अपहरण करने आए बदमाशों का जब चाचा और परिवार के अन्य सदस्यों ने विरोध किया तो उनपर हमला कर दिया गया. जिससे चाचा की मौत हो गई. जबकि पिता और चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. 

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि की है. रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक नाबालिग लड़की के घर गए थे और उसे जबरन ले जा रहे थे, जिसके कारण उसके परिवार के सदस्यों के साथ झड़प हो गई.

यह भी पढ़ें: बिहार: गोपालगंज में किशोर की गला दबाकर हत्या, सरसो के खेत में मिला शव

मुख्य आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में 

लड़की के परिवार ने दावा किया कि उसके 52 वर्षीय चाचा की आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में उसके पिता और चचेरे भाई घायल हो गए. पुलिस ने हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

वहीं, घटना के मुख्य आरोपी जोग सिंह (25) को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement