Advertisement

रामपुर के जौहर चौक पर लगा ‘दुनिया का सबसे बड़ा रामपुरी चाकू’, 45 लाख की लागत से हुआ तैयार

उत्तर प्रदेश के रामपुर में दुनिया का सबसे बड़ा चाकू तैयार किया गया है. इसे शहर के जौहर चौक पर स्थापित किया गया है. जिलाधिकारी का कहना है कि वे चाहते हैं कि रामपुर को पर्यटन के क्षेत्र में पहचान मिले. रामपुरी चाकू यहां की खासियत है. यहां सबसे बड़ा चाकू तैयार करने में 45 लाख रुपए खर्च हुए हैं.

रामपुर में लगा ‘दुनिया का सबसे बड़ा रामपुरी चाकू’. रामपुर में लगा ‘दुनिया का सबसे बड़ा रामपुरी चाकू’.
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर में दुनिया का सबसे बड़ा 20 फीट लंबा चाकू एक स्थान पर लगाया गया है. इस चाकू का निरीक्षण करने जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ पहुंचे और जायजा लिया. बता दें कि रामपुर नवाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा रामपुरी चाकू भी यहां की खासियत है. रामपुरी चाकू दुनियाभर में मशहूर है. 

Advertisement

रामपुर में कई साल पहले कारखाने चाकू बनाने के कई कारखाने थे, लेकिन धीरे-धीरे चाकू का कारोबार खत्म होता गया और चाकू के कारीगर अन्य कारोबार में लग गए. अब रामपुरी चाकू को दोबारा पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की ली है. 

अब रामपुरी चाकू वाली खासियत को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन कारीगरों की मदद कर रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से जौहर चौक पर एक 20 फीट लंबा चाकू भी बनाकर स्थापित किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र है.

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदर ने बताया कि जो रामपुर के परंपरागत उत्पाद हैं, रामपुर का इतिहास है, उसको पुनर्जीवन देने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं. रामपुर की जितनी भी पुरानी चीजें हैं, उनको एक नई पहचान देने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं. उसी क्रम में रामपुरी चाकू का एक फिल्म में बहुत ही मशहूर डायलॉग भी है, हम चाहते हैं कि पर्यटन के क्षेत्र में रामपुर के बारे में लोग जानें. जितने भी पर्यटक नैनीताल जाते हैं, जिम कॉर्बेट जाते हैं, वह रामपुर से गुजरते हैं. उनके लिए यह कौतूहल का विषय बने.

Advertisement

'जिले में डेवलप हो टूरिज्म साइट, हो रहे हैं प्रयास'

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश टूरिज्म के तहत हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. जनपद में टूरिज्म साइट को डेवलप किया जाए. जौहर चौराहे को हमने देखा तो मन में विचार आया कि इसे मॉडल के रूप में डेवलप किया जाना चाहिए. रामपुर की जो और पहचान है, उसको भी हमें डिस्प्ले में रखना चाहिए. यह जौहर चौक पर चाकू लगाया गया, इसे चौराहे पर 45 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है. 

उन्होंने कहा कि रामपुर के जो और उत्पाद हैं, उनको भी अलग-अलग चौराहों पर डिस्प्ले करने जा रहे हैं. पांच फरवरी के बाद इस चौराहे का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कराएंगे. रामपुरी चाकू नहीं, बल्कि जो रामपुर का वायलन है. टोपी है और जो रजा लाइब्रेरी है, उसको भी हम रिवाइज करने के लिए प्रयासरत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement