Advertisement

UP: सीतापुर में कांग्रेस सांसद पर रेप का केस दर्ज... महिला का आरोप- शादी का झांसा देकर 4 साल तक शोषण किया

यूपी के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि सांसद ने चार साल तक शादी और राजनैतिक करियर बनाने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की जांच के बाद केस दर्ज किया है.

कांग्रेस सांसद के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया रेप का केस. (Representational image) कांग्रेस सांसद के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया रेप का केस. (Representational image)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ/सीतापुर,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. राकेश राठौर पर एक महिला ने शादी और राजनीतिक करियर का झांसा देकर चार साल तक शोषण करने का आरोप लगाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला ने 15 जनवरी 2025 को पुलिस से मामले की शिकायत की. इसमें आरोप लगाया है कि सांसद राकेश राठौर ने शादी करने के साथ ही राजनीतिक करियर बनाने में मदद करने का वादा किया था. आरोप है कि राकेश राठौर ने झांसा देकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण किया. महिला ने पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सबूत, कॉल रिकॉर्डिंग भी दी है.

यह भी पढ़ें: बदलापुर का बदला... पत्नी के साथ रेप किया तो पति ने दोस्त को मार डाला, पहले शराब पिलाई फिर सिर पर हथौड़े से किए वार

शिकायत के आधार पर 17 जनवरी को नगर कोतवाली में सांसद के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. इसी के साथ धारा 164 के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया है.

Advertisement

महिला ने यह भी दावा किया कि आरोपी से उन्हें धमकियां दी गईं. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई है. महिला का कहना है कि सांसद ने अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल कर शोषण किया. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement