Advertisement

मुरादाबाद: सपा नेता के बेटे पर रेप का केस दर्ज, छात्रा बोली- ब्लैकमेल कर मांगे रुपये

मुरादाबाद में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड पर रेप का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सपा नेता का बेटा है. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी 376 के तहत 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड पर रेप का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि बॉयफ्रेंड ने उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाए और अब उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड कर रहा है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सपा नेता का बेटा है. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी 376 के तहत 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया छात्रा और आरोपी युवक की दोस्ती यूनिवर्सिटी में हुई थी.

छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड पर रेप का आरोप लगाए

फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. एक दूसरे से शादी का वादा भी किया. छात्रा का आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाए. फिर ब्लैकमेल करने लगा. जिसकी वजह से छात्रा डिप्रेशन में चली गई. 

छात्रा के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी

पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है. फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि एक पीड़िता के पिता के द्वारा शिकायत की गई थी कि उसकी पुत्री का आपत्तिजनक वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया है.

Advertisement

इस संबंध में थाना पाकबड़ा पर 376 आईपीसी के तहत अभियुक्त पंजीकृत किया गया है. पीड़िता और आरोपी किसी यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ते थे. उसी दौरान दोनों का परिचय हुआ था. मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement