Advertisement

उन्नाव में रेप पीड़िता की 2 साल की बहन की डूबने से मौत, घर पर हमेशा तैनात रहती है पुलिस

उन्नाव में दो साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते घर के पास बने पानी के गड्ढे में गिर गई और उसकी मौत हो गई. मृतक बच्ची 13 साल की रेप पीड़िता की छोटी बहन थी. जिसके घर पर आरोपियों ने 6 माह पहले आग लगा दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो साल की मासूम बच्ची गड्ढे में गिर गई दो साल की मासूम बच्ची गड्ढे में गिर गई
विशाल सिंह चौहान
  • उन्नाव,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते घर के पास बने पानी के गड्ढे में गिर गई और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची 13 साल की रेप पीड़िता की छोटी बहन थी. जिसके घर पर आरोपियों ने 6 माह पहले आग लगा दी थी, इस घटना में उसका नवजात बच्चा भी झुलस गया था. 

Advertisement

तभी से इस घर पर चौबीस घंटे पुलिस फोर्स तैनात रहती है. गैंगरेप की घटना पीड़िता के साथ 2 साल पहले हुई थी. पुलिस इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को जेल भेज चुकी है. 

गड्ढे में गिरकर 2 साल की मासूम बच्ची की मौत 

मासूम बच्ची की मौत के बाद घर पर कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. गुरुवार को भी आरक्षी मनोज व महिला कांस्टेबल मोनिका उनके घर के पास ड्यूटी पर मौजूद थे. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

तभी घर के पास मासूम बहन खेलते हुए अचानक गड्ढे गिर गई और डूब गई. पता चलते ही आनन फानन परिजनों ने उसे गड्ढे से बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले पर सीओ आशुतोष कुमार ने बताया की पानी के गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत हो गई है. इस मामले की गहराई से जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई  की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement