Advertisement

Kanpur: सरकारी अस्पताल में चूहों का कहर, कुतर डाली 25 लाख रुपये की डिजिटल X Ray मशीन और...

कानपुर के जिला अस्पताल उर्सला में चूहों ने लाखों रुपये की मशीनें और उपकरण कुतर डाला. इस वजह से मरीजों को सुविधा मिलने में भी परेशानी हो रही है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि डिजिटल मशीन जल्द ठीक कराई जाएगी. वैसे पेस्ट कंट्रोल करने वाली कंपनी से संपर्क किया है. साथ ही खिड़कियां और दरवाजे के पास जाली लगा दी गई है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

उत्तर प्रदेश में कानपुर के जिला अस्पताल उर्सला में चूहों ने आतंक मचा रखा है. चूहों ने लाखों रुपये की मशीनें और उपकरण कुतर डाला है. इस वजह से मरीजों को सुविधा मिलने में भी परेशानी हो रही है. जबकि अस्पताल प्रबंधन ने मरम्मत के लिए देखरेख करने वाली कंपनी से संपर्क किया है. चूहों की दहशत से मरीज और तीमारदार भी परेशान हैं.

Advertisement

दरअसल, उर्सला हॉर्समेन मेमोरियल अस्पताल के ओपीडी बिल्डिंग में नीचे तल पर डिजिटल एक्स रे किया जाता है. ढाई साल पहले लगी डिजिटल एक्स रे (Xray) मशीन के अंदर घुसकर चूहों ने कई तारों को कुतर डाला है. इस वजह से करीब 25 लाख रुपये कीमत और 600 एमए क्षमता वाली मशीन दस दिन से ठप पड़ी है. चूहों ने एक्स रे मशीन के तारों को कुतर दिया है.

ये भी पढ़ें- यहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों से ज्यादा चूहे, जानिए क्यों जरूरी है इनका पुख्ता इलाज

मरिजों को परेशानी के साथ करना पड़ रहा है घंटों इंतजार

बता दें कि उर्सला हॉर्समेन मेमोरियल अस्पताल में रोज 200 से अधिक मरीजों का डिजिटल एक्स रे किया जाता है. मशीनें और उपकरणों को कुतरने की वजह से अभी सिर्फ एक मशीन से ही एक्स रे किया जा रहा है. इससे मरिजों को काफी परेशानी के साथ घंटों इंतजार भी करना पड़ रहा है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने मरम्मत के लिए देखरेख करने वाली कंपनी से संपर्क किया है. 

Advertisement

मामले में अस्पताल निदेशक ने कही ये बात

उर्सला अस्पताल के निदेशक ने बताया है कि डिजिटल एक्स रे मशीन के तार को चूहों ने कुतर डाला है. चूहें पहले भी उपकरणों को नुकसान पहुंचा चुके हैं. ये दिक्कतें पास में ही सीवर लाइन खोदने की वजह से हो रहा है. डिजिटल मशीन जल्द ठीक कराई जाएगी. वैसे पेस्ट कंट्रोल करने वाली कंपनी से संपर्क किया है. साथ ही खिड़कियां और दरवाजे के पास जाली लगा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement