Advertisement

UP: छिपकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा, परिजनों ने किया कैद, पुलिस ने फांसी लगा रहे प्रेमी को बचाया

हरदोई जिले में शुक्रवार को डायल 112 पुलिस की सक्रियता से फांसी के फंदे पर लटक रहे एक युवक की जान बच गई. दरअसल, युवक गांव में रहने वाली प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया था.

अस्पताल में भर्ती प्रेमी अस्पताल में भर्ती प्रेमी
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में डायल 112 पुलिस की सक्रियता से फांसी लगा रहे युवक की जान बच गई. पुलिस ने आनन-फानन में युवक को मल्लावां के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, भिम्बाखेड़ा गांव का रहने वाला अमन शुक्रवार को छिपकर गांव के ही रहने वाली प्रेमिका से मिलने गया था.

Advertisement

इस दौरान गांव वालों ने उसे देखकर शोर मचा दिया. इसके बाद प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया और पिटाई कर दी. फिर लड़के को एक कमरे में बंद करके डायल 112 पुलिस को लड़की के साथ छेड़खानी करने की सूचना दे दी. 

पुलिस के डर से प्रेमी ने लगाई फांसी

मौके पर पहुंची पुलिस के आने की जानकारी होने के बाद अमन ने डर से कमरे के अंदर ही लड़की के दुपट्टे से फांसी लगा ली. मगर, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फांसी के फंदे पर लटक रहे अमन को नीचे उतार लिया. सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.  

युवक की तबीयत है ठीक- उपनिरीक्षक

Advertisement

मामले में डायल 112 के उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि हमको सूचना मिली गांव भिम्बाखेड़ा में एक लड़के ने एक लड़की को छेड़छाड़ किया है. इसके बाद लड़की के मां-बाप ने लड़के को कमरे में बंद कर दिया है. सूचना मिलते ही मैं तुरंत मौके पर पहुंचा. मैंने कमरा खुलवाया, तो लड़का फांसी पर लटका हुआ था. तुरंत उसको नीचे उतारा गया. इस दौरान उसकी सांस चल रही थी. तुरंत ही उसे सीएचसी लेकर गया. लड़के की तबीयत ठीक है. अभी उसका इलाज जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement