Advertisement

UP: नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की पीट-पीटकर हत्या, अन्य मरीजों ने किया जमकर हंगामा

बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती युवक फैसल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज में हत्या की पूरी वारदात कैद हो गई, जिसके आधार पर दो आरोपियों अमित और गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र में हंगामा हुआ और मरीजों ने दुर्व्यवहार के आरोप लगाए.

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की हत्या नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की हत्या
संजीव शर्मा
  • बिजनौर ,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र में स्थित आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक फैसल को 25 फरवरी 2025 को नशा छुड़ाने के लिए भर्ती किया गया था. लेकिन देर रात नशा मुक्ति केंद्र में पहले से भर्ती गौरव और अमित ने किसी बात पर विवाद के बाद उसकी बुरी तरह पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, हत्या की पूरी वारदात केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दोनों आरोपी फैसल को मारते हुए दिख रहे हैं. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को घसीटते हुए केंद्र के पीछे मैदान में फेंक दिया. सुबह जब स्टाफ को घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस और मृतक के परिवार को सूचित किया.

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की हत्या 

मृतक के पिता शमशुद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने अमित और गौरव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र में अन्य मरीजों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि वहां उनके साथ मारपीट की जाती है और उन्हें भूखा रखा जाता है. उन्होंने पुलिस से घर भेजने और जमा किए गए पैसे वापस दिलाने की मांग की. पुलिस ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement