Advertisement

तंत्र-मंत्र और इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन... 1 महिला समेत 3 गिरफ्तार

आजमगढ़ पुलिस ने अवैध धर्म परिवर्तन के मामले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर दो सीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने अवैध धर्म परिवर्तन के मामले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. तंत्र-मंत्र और इलाज के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में थाना कंधरापुर और थाना महाराजगंज से 1 महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

एसपी आजमगढ़ ने पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि काफी दिनों से लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. इसको लेकर रविवार को दो थानों के अंतर्गत अलग-अलग कार्रवाई की गई है. इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. इनका समर्थन कौन करता है और इन्हें कहां से फंडिंग मिल रही है, इसका पता लगाने के लिए दो सीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है.

ये भी पढ़ें- कौशाम्बी: पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर बुर्का और कुरान दी, नाबालिग का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण

एसपी ने सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे और मामले में जो भी प्रकाश में आएगा, उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम धारा 351, 299 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. सामूहिक रूप से दूसरे धर्म में धर्म परिवर्तन करने वालों, उनके सहयोगियों और उन्हें फंडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रामपुर: 19 साल पहले कराया था हिंदू लड़के का धर्म परिवर्तन, अब मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा राशिद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement