Advertisement

महाकुंभ में लगेगी क्रांतिकारियों से जुड़ी प्रदर्शनी, चंद्रशेखर आजाद की 'बमतुल बुखारा' के भी होंगे दर्शन

चंद्रशेखर आजाद की पिस्टल 'बमतुल बुखारा' से गोली चलने के बाद इसमें धुआं नहीं निकलता था. इसलिए, अंग्रेजों को पता ही नहीं चल पाता था कि गोलियां किधर से आ रही हैं. यह कॉल्ट कंपनी की .32 बोर की हैमरलेस सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल थी.

प्रयागराज महाकुंभ में चंद्रशेखर आजाद की पिस्तौल की प्रतिकृति को भी प्रदर्शित किया जाएगा. (Photo: Aajtak/Shilpi Sen) प्रयागराज महाकुंभ में चंद्रशेखर आजाद की पिस्तौल की प्रतिकृति को भी प्रदर्शित किया जाएगा. (Photo: Aajtak/Shilpi Sen)
शिल्पी सेन
  • प्रयागराज,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक चंद्रशेखर आजाद की कॉल्ट पिस्टल (Colt Pistol) भी देख सकेंगे. प्रयागराज संग्रहालय की आजाद गैलरी में चंद्रशेखर आजाद की पिस्टल रखी गई है. महाकुंभ के दौरान मेला स्थल पर ही प्रदर्शनी लगायी जाएगी, जिसमें आजाद की पिस्टल की प्रतिकृति को श्रद्धालु देख सकेंगे. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को इतिहास की जानकारी देने के लिए पहली बार ये पहल की जाएगी. 

Advertisement

चंद्रशेखर आजाद की पिस्टल 'बमतुल बुखारा' से गोली चलने के बाद इसमें धुआं नहीं निकलता था. इसलिए, अंग्रेजों को पता ही नहीं चल पाता था कि गोलियां किधर से आ रही हैं. यह कॉल्ट कंपनी की .32 बोर की हैमरलेस सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल थी. इसमें एक बार में आठ गोलियों की मैगजीन लगती थी. आजाद की पिस्टल देखने के लिए बड़ी संख्या में इतिहास प्रेमी और पर्यटक प्रयागराज संग्रहालय आते हैं.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, 40 करोड़ श्रद्धालुओं की उम्मीद

धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव के साथ राष्ट्र प्रेम को जोड़ने के लिए पहली बार महाकुंभ में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के हथियारों की प्रतिकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी. योगी सरकार ने क्रांतिकारियों के प्रसंगों से लोगों को परिचित कराने के लिए महाकुंभ स्थल पर ही एक प्रदर्शनी लगाने का फैसला किया है, जिससे धर्म के साथ इतिहास की भी जानकरी महाकुंभ में आने वालों लोगों को मिल सके. 

Advertisement

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. यूपी सरकार के अनुसार इस बार 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने का अनुमान है. प्रयागराज की पावन धरती पर 12 वर्षों बाद 2025 में दिव्य संयोग से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इससे पहले, 2013 में प्रयागराज संगम पर महाकुंभ का आयोजन किया गया था. आगामी महाकुंभ को सफल, भव्य और दिव्य बनाने के लिए सरकार और प्रयागराज प्रशासन पूरे जोर-शोर से काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: AI कैमरों से निगरानी, 37000 से अधिक जवान और 7 स्तरीय सुरक्षा, महाकुंभ 2025 को अभेद्द बनाएगी योगी सरकार

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों के तहत सड़कों के चौड़ीकरण और ड्रेनेज सिस्टम, लाइटिंग, और अन्य बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्य तेजी से हो रहे हैं. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के सुगम आवागमन के लिए शहर की प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूती का कार्य 30 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement