Advertisement

जब कोर्ट रूम में ही IPS पर मुख्तार अंसारी ने कर दी थी फायरिंग, पूर्व अधिकारी ने सुनाई जुर्म की दास्तान

बांदा जेल में हार्ट अटैक आने की वजह से यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. उसकी मौत के बाद यूपी पुलिस के पूर्व आईजी उदय शंकर जयसवाल ने उसके जुर्म की जो खौफनाक दास्तान सुनाई है उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उन्होंने खुद भी कोर्ट रूम में मुख्तार अंसारी की गोलियों का सामना किया था.

माफिया मुख्तार अंसारी का निधन (फाइल फोटो) माफिया मुख्तार अंसारी का निधन (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई. हालांकि मुख्तार पहले से भी काफी बीमार था. यूपी के लोगों ने वो दौर भी देखा है जब मुख्तार के आतंक से सब कांप जाया करते थे. यूपी पुलिस के पूर्व आईजी उदय शंकर जयसवाल ने मुख्तार अंसारी के खौफ और जुर्म की वो दास्तान सुनाई है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

Advertisement

'किसकी औकात है जो मुख्तार की गाड़ी की चेकिंग करे'

ये कहानी 27 फरवरी 1996 की है. तब उदय शंकर जयसवाल गाजीपुर के एडिशनल एसपी हुआ करते थे. उन्होंने कहा, घटना 27 फरवरी 1996 की है, दिन में करीब 12:30 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के लंका बस स्टैंड पर ड्यूटी में थे. डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव चल रहे थे. पुलिस को इनपुट मिला था कि एक गाड़ी UP 61/8989 में हथियार के साथ कुछ लोग गड़बड़ी कर सकते हैं. 

उदय शंकर जयसवाल ने बताया, पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी बीच में इंस्पेक्टर ने एक गाड़ी को रोका. उस जीप पर बसपा जिलाध्यक्ष लिखा हुआ था और मुख्तार अंसारी उसमें सवार था.  गाड़ी रोकते ही मुख्तार अंसारी ने कहा कि किसकी औकात है जो मुख्तार की गाड़ी की चेकिंग करे और यह कहते हुए फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

अलग था मुख्तार अंसारी का मॉडस ऑपरेंडी

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसके बाद मुख्तार की गाड़ी में गोली लगने से वो पंचर हो गई. उसकी गाड़ी से कूदे एक शख्स को पैर में गोली लगी लेकिन मुख्तार तीन पहियों पर ही जीप लेकर मौके से भाग गया.

पुलिस ने जब घायल व्यक्ति को जेल पहुंचाया तो पता चला वह गाजीपुर जेल का सिपाही साहब सिंह था और वो अपनी लाइसेंसी राइफल के साथ था. इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी की एक अन्य गाड़ी से एक दूसरे जेल सिपाही उमाशंकर की 315 बोर की एक बंदूक भी मिली.

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा, 'मुख्तार अंसारी का यही मॉडस ऑपरेंडी था. वह जेल के सिपाहियों को गाय-भैंस खरीद कर देता था, उनके लिए हथियार के लाइसेंस बनवाता था और यही जेल के सिपाही 8 घंटे की ड्यूटी के बाद मुख्तार अंसारी के साथ अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ सुरक्षा में चलते थे.

मुख्तार के काफिले में पीछे एक और जिप्सी UP70D4525 थी. इस जिप्सी का पहला मालिक अतीक अहमद था जिसे उसने 3 साल पहले 29 अक्टूबर 1993 को तेलियरगंज के सुरेश चंद शुक्ला को बेची थी, लेकिन इस जिप्सी में क्रॉस फायरिंग के बाद जो लोग थे वह अतीक अहमद के ही बताए गए.

Advertisement

जब मुख्तार ने कोर्ट रूम में चलाई थी गोली

इस घटना के दौरान जिस जोंगा जीप में मुख्तार अंसारी सवार था वह जेके इंडस्ट्रीज नई दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड था और उसका सेल लेटर मुख्तार अंसारी के गुर्गे और मौजूदा समय में दो लाख के इनामी बदमाश शाहबुद्दीन के नाम पर था. हालांकि यह गाड़ी शहाबुद्दीन के नाम पर ट्रांसफर नहीं हुई थी.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक मामले में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी से कोर्ट रूम में उनका सामना हो गया था जिसके बाद उसने उन पर वहीं फायरिंग कर दी थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल कैद की सजा मिली थी.

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा, 'कृष्णानंद राय हत्याकांड, नंद किशोर रूंगटा हत्याकांड या फिर मेरे ऊपर जो हमला हुआ, इन सभी केस में मुख्तार अंसारी ने गवाहों को तोड़कर, धमकाकर या उनकी हत्या करवाकर छूट गया.  यह उसके सिंडिकेट और सिस्टम का ही परिणाम था लेकिन अब उसको सजा मिली थी क्योंकि परिस्थितियां बदल गई हैं.'

आईजी उदय शंकर जयसवाल ने कहा कि मुख्तार अंसारी अतीक अहमद से ज्यादा खतरनाक था. उसकी बात पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता था क्योंकि वह बेहद शातिर था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement