Advertisement

लखनऊ: 18 साल पुराने मर्डर केस में रिटायर्ड DIG की पत्नी गिरफ्तार, दो साल से थीं फरार

18 साल पुराने हत्याकांड में सजा मिलने के बाद भी 2 साल से फरार चल रहीं रिटायर्ड डीआईजी की पत्नी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ पुलिस ने गाजीपुर इलाके से रिटायर्ड डीआईजी पीके मिश्रा की पत्नी अलका मिश्रा को मालती शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रिटायर्ड डीआईजी की पत्नी को 18 साल पुराने हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह दो साल से फरार चल रही थीं. रविवार देर शाम लखनऊ पुलिस ने अलका मिश्रा को गिरफ्तार किया है. अलका मिश्रा रिटायर्ड डीआईजी पीके मिश्रा की पत्नी हैं. कोर्ट से दोषी करार होने के बाद से वह फरार चल रही थीं. गैर जमानती वारंट के साथ उनके घर पर कुर्की की नोटिस भी चस्पा किया जा चुका था.

Advertisement

बता दें, सर्वोदय नगर में 7 जून, 2004 को मालती शर्मा की हत्या कर दी गई थी. तत्कालीन एसपी गोमती राजू बाबू सिंह और सीओ क्राइम राजेश्वर सिंह ने सिपाही राजकुमार राय व अलका के करीबी रोहित यादव को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा उस समय किया था.

अलका मिश्रा पर हत्या की साजिश रचने का आरोप
राजकुमार और रोहित के बयान के बाद ही यह खुलासा हुआ था कि मालती की हत्या की साजिश रिटायर डीआईजी पीके मिश्रा की पत्नी अलका मिश्रा ने रची थी. दोनों ही भाजपा नेत्री थीं. इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था. थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि हत्याकांड में दोषी करार होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. लेकिन जमानत मिलने के बाद से वह पिछले दो साल से फरार चल रही थीं.

Advertisement

सोमवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश
इसके बाद अलका के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया. फिर पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी. अब रविवार को लखनऊ पुलिस ने गाजीपुर इलाके से अलका को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को अलका को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement