Advertisement

पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगा रेप का आरोपी, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

रामपुर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सर्विलांस टीम की मदद से रेप के आरोपी को ढूंढा. फिर मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया. जबाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ हैं.

पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी. पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी.
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर पुलिस ने 10 हजार का इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार की है. इस मुठभेड़ में एक सिपाही अंकित कुमार भी घायल हुआ हैं, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने वांटेड अपराधी को पकड़ने के लिए कोतवाली टांडा पुलिस और एसओजी की टीम गठित की थी.

दरअसल, टांडा पुलिस को 10 हजार रुपये के वांटेड अपराधी की तलाश थी. शनिवार को मुखबिर से पुलिस को आरोपी की सूचना मिली. इसके बाद बताई गई जगह पर जब पुलिस पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान 10 हजार का इनामी बदमाश पप्पू उर्फ रिफाकत के पैर में गोली लग गई.

Advertisement

मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल

पुलिस ने गोली लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ. दोनों का ही उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि पप्पू उर्फ रिफाकत पर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ रेप करने का एफआईआर दर्ज था और वह फरार चल रहा था. इस पर पुलिस अधीक्षक ने 10000 रुपये का इनाम भी रखा था.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि थाना टांडा में 10 हजार का इनामी आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक रायपुर ने दो टीमों का गठन किया था. वह दोनों टीमें लगातार इनामी अपराधी के तलाश में थी.

जान से मारने की नियत से पुलिस पर की फायर

Advertisement

अतुल श्रीवास्तव ने आगे बताया कि जैसे ही इनामी अपराधी की सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर दोनों टीमों ने घेराबंदी की. घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया. पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. इसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement