Advertisement

Fog का कहर: यमुना एक्सप्रेस-वे, लखनऊ, बिहार से लेकर राजस्थान तक हादसे ही हादसे

उत्तर भारत में सोमवार को घना कोहरा सड़क हादसों का सबब बन गया. जीरो विजिबिलिटी के कारण लखनऊ एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, बिहार से लेकर राजस्थान तक सड़क हादसे हो गए. इन हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कई जगह हुए भीषण हादसे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कई जगह हुए भीषण हादसे
अरुण त्यागी/अरविंद ओझा/विशाल कसौधन
  • ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

उत्तर भारत में सोमवार को घना कोहरा सड़क हादसों का सबब बन गया. जीरो विजिबिलिटी के कारण लखनऊ एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, बिहार से लेकर राजस्थान तक सड़क हादसे हो गए. इन हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बस की डीसीएम से टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक आगे चल रही डिसीएम को पीछे से बस ने मारी टक्कर. जख्मी में पांच लोगों को उन्नाव जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि एक को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने बातया बस गुजरात के राजकोट से लखीमपुर खीरी के पलिया, तिकुनिया जा रही थी. 

Advertisement

गया में कोहरे के कारण तीन की हुई मौत 

गया के चंदौती थाना क्षेत्र के केवाली गांव के पास घने कोहरे के कारण हाइवा अनियंत्रित हो गई. इसके बाद उसने 3 बाइक सवार को रौंदा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हाइवा में एक व्यक्ति का शव फसने के कारण हाइवा खेत में जा पलटा. बताया जा रहा है कि सभी मरने वाले गया के फतेहपुर के रहने वाले थे. वे बाइक पर सवार पंचानपुर की ओर से गया आ रहे थे.

ग्रेनो: ग्रिल तोड़कर के नीचे गिरा ट्रक, दो कारों में भिड़ंत

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट पर घने कोहरे की वजह से टमाटर से भरा कैंटर ग्रिल तोड़ते हुए नीचे जा गिरा. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को  नॉलेज पार्क पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर दनकौर इलाके में सोमवार सुबह करीब 4 बजे सड़क हादसा हो गया.यहां गलत दिशा में जा रही एक कार सामने से आर ही दूसरी कार से जा टकराई. इस हादसे में कार में सवाल छह लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया है. दोनों गाड़ियों को भी रास्ते से हटा दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि शैलेश अस्थाना नोएडा से आगरा उलटी दिशा से अपनी डस्टर गाड़ी ले जा रहे थे. तभी सामने से सुशील अपनी कार लेकर चले आ रहे थे लेकिन कोहरे के कारण दोनों एक दूसरे को नहीं देख पाए और दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. सुशील दिल्ली से मिर्जापुर जा रहे थे.

राजस्थान: रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत, 9 जख्मी

वहीं राजस्थान के टोंक से सवाई माधोपुर जा रही रोडवेज बस और तूड़ी भरे ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. यह हादसे एनएच 116 पर उनियारा और अलीगढ़ के बीच खेलनिया गांव के पास हुआ है. इस हादसे में ट्रक चालक समेत 9 लोग जख्मी हुए हैं. घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. सभी को उपचार के लिए अलीगढ़ सीएचसी भेज दिया गया है.

Advertisement

जानिए कहां कितनी रही विजिबिलिटी

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सुबह 5:30 बजे पंजाब के बठिंडा, यूपी के आगरा, बरेली और लखनऊ इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में भी में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. वहीं अमृतसर में विजिबिलिटी 25 मीटर रिकॉर्ड की गई. दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. 

(इनपुट: पंकज, शशांक तिवारी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement