Advertisement

अलीगढ़: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, ड्यूटी पर जा रहे 2 होमगार्डों की दर्दनाक मौत

अलीगढ़ में दो बाइक सवार होमगार्ड्स को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़ित परिवारों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

दानवीर शर्मा और कालीचरण (फाइल-फोटो) दानवीर शर्मा और कालीचरण (फाइल-फोटो)
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में खेरेश्वर मंदिर के नजदीक एक ट्रक ने बाइक सवार दो होमगार्डों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.

घटना के बाद पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पीड़ित परिवारों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisement

सड़क हादसे में दो होमगार्ड्स की मौत

पिसावा के गांव गोंदोली निवासी होमगार्ड कालीचरण (53) और टप्पल के गांव पालर निवासी दानवीर शर्मा (50) की तैनाती सासनीगेट थाने में थी.  दोनों दोस्त थे और हर दिन साथ में ही ड्यूटी पर जाते थे. शनिवार को भी वह एक साथ ड्यूटी जाने के लिए घर से निकले थे.

दोनों खेरेश्वर चौराहे से लगभग 300 मीटर आगे ही निकले थे कि एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गए. जिसके बाद वह ट्रक के नीचे आ गए. वहीं घटना करने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. 

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए डीएसपी अभय कुमार पांडेय ने बताया शनिवार सुबह में दो होमगार्ड्स जब ड्यूटी पर आ रह थे. तभी खेरेश्वर चौराहे के पास दोनों होमगार्ड्स की बाइक को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.

Advertisement

दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों से मिली शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement