Advertisement

UP: औरैया में रफ्तार का कहर, छात्रों से भरे ऑटो में टैंकर ने मारी टक्कर, 2 की मौत

औरैया में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक छात्र और ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. इसके साथ ही 6 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से सैफई रिम्स रेफर कर दिया गया है. हादसा उस वक्त हुआ, जब छात्र परीक्षा देकर ऑटो से घर लौट रहे थे.

रोते-बिलखते छात्रों के परिजन रोते-बिलखते छात्रों के परिजन
aajtak.in
  • औरैया,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

यूपी के औरैया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. छात्रों से भरे ऑटो में टैंकर ने टक्कर मार दी. इससे एक छात्र और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल से सैफई रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

परीक्षा देकर ऑटो से घर जा रहे थे छात्र

गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय दिबियापुर में पढ़ने वाले छात्र परीक्षा देकर ऑटो से घर जा रहे थे. तभी दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्लास्टिक सिटी के पास हंसे पुरवा के पास तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे 6 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ऑटो चालक और 9वीं में पढ़ने वाले अमन वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.

घायल छात्रों को सैफई रिम्स रेफर किया गया

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सैफई रिम्स रेफर कर दिया गया.

(इनपुट- सूर्या शर्मा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement