Advertisement

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, सामने आया वीडियो

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को कुचल दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें ट्रक ड्राइवर की लापरवाही साफतौर पर देखी जा सकती है.

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा. ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा.
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

ग्रेटर नोएडा में एनएच-91 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को कुचल दिया. इसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी व एक अन्य शख्स घायल हुआ है. उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है. हादसा पी. पी. स्टेट के सामने धूम मानिकपुर के पास हुआ है. 

Advertisement

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद ड्राइवर चलते ट्रक से कूदकर भाग गया. इसके साथ ही मोटरसाइकिल भी ट्रक के नीचे फंसी हुई दिखाई दे रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि दादरी की तरफ से आ रहे ट्रक ने पहले बाइक सवारों को रौंदा. इसके बाद एक खड़ी बाइक में टक्कर भी मारी. इसके बाद ट्रक रुक गया. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान दिनेश शर्मा और उनके सात साल के बेटे रुद्र के रूप में हुई है.

देखिए वीडियो...

सड़क पर लंबा जाम लग गया

इसके अलावा हादसे में एक अन्य मोटरसाइकिल सवार भी घायल हुआ है. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिसे पुलिस ने खुलवा दिया है. साथ ही ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया.

Advertisement

डीसीपी अनिल यादव का बयान

नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी. इससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हुए हैं. उनको उपचार के लिए भेजा गया है. ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement