Advertisement

वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, कार की टक्कर से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

वाराणसी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार की 2 बच्चियों समेत 4 लोगों को रौंद दिया. लोगों का कहना है कि कार का ड्राइवर काफी नशे में था. इसके चलते संतुलन खो बैठा और लोगों को कुचल दिया. इसके बाद कार खाई में जाकर पलट गई. चारों लोगों के शव कार में फंस गए थे.

तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा. तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा.
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी ,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर फ्लाईओवर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक ही परिवार की 2 बच्चियों समेत 4 लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. जबकि कार में सवार ड्राइवर सहित तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार का ड्राइवर काफी नशे में था.

कार का ड्राइवर काफी नशे में था- प्रत्यक्षदर्शी

Advertisement

गौरतलब है कि वाराणसी के हृदयपुर का रहने वाला परिवार शादी में शामिल होने के लिए रिंगरोड पर कार का इंतजार कर रहा था. तभी फ्लाईओवर की ओर से तेज स्पीड में आ रही कार (MP18 T 3764) ने रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार का ड्राइवर काफी नशे में था. इसके चलते वो संतुलन खो बैठा और रिंग रोड की पटरी पर 4 लोगों को कुचल दिया. इसके बाद कार खाई में जाकर पलट गई. चारों लोगों के शव कार में फंस गए थे.

आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड को जाम कर दिया

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और शवों को कार से खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद दुर्घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड को जाम कर दिया, जिसके चलते दोनों तरफ गाड़ियों का तांता लग गया. प्रशासन ने किसी तरह सभी को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. फिलहाल, मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement

मृतकों की पहचान विशाल, इंद्रावती देवी (पत्नी विशाल), अंशिका (पुत्री गुंजन उम्र 3 साल) और संध्या (पुत्री राम किशुन उम्र 3 महीने) की मौके पर मौत हो गई. परिवार में सिर्फ एक सदस्य बचा है, जिसका नाम आशीष है. वहीं कार में सवार ड्राइवर सहित तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement