Advertisement

स्कूली बस ने बाइक सवार किसान को मारी टक्कर, 100 मीटर तक घसीटती ले गई, हुई दर्दनाक मौत

बांदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी और 100 मीटर तक घसीटती ले गई. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. SDM ने मृतक के परिवार को किसान दुर्घटना बीमा के तहत मुआवजा राशि देने का आदेश दिए हैं. इस घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

स्कूली बस ने बाइक सवार किसान को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत स्कूली बस ने बाइक सवार किसान को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी और 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इस दर्दनाक घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

SDM ने मृतक के परिवार को किसान दुर्घटना बीमा के तहत मुआवजा राशि देने का आदेश दिए हैं. इस घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक किसानी करके परिवार का पालन पोषण करता था. यह मामला पैलानी थाना के खपतिहा कला गांव का है. जहां तेज रफ्तार स्कूली बस की चपेट में बाइक सवार किसान आ गया. 

सड़क हादसे में किसान की दर्दनाक मौत

मृतक के भाई मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद बस ड्राइवर ने भागने की कोशिश में उनके भाई को करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया. जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

SDM ने दिए किसान दुर्घटना बीमा के तहत मुआवजे के आदेश

Advertisement

इस मामले पर एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र ने बताया कि एक स्कूल बस से सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक 50 साल के किसान की मौत हुई है. मृतक के परिजनों से डॉक्युमेंट लेकर CM कृषक दुर्घटना के तहत मुआवजा दिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शव को 100 मीटर तक घसीटने की भी कराई जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement