Advertisement

लखनऊ में फट गई सड़क, बीच रास्ते में ही लटक गई आधी गाड़ी, देखें VIDEO

लखनऊ के विकास नगर इलाके में बारिश होने के कारण करीब 20 फीट गहरी खाई बन गई. इसी दौरान गुजर रही एक कार गड्ढे में फंस गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और इलाके की नाकाबंदी कर दी. साथ ही क्रेन कर्मी की मदद से कार चालक समेत कार को सुरक्षित बचा लिया गया.

गड्ढे में लटक गई कार. गड्ढे में लटक गई कार.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. विकास नगर इलाके के सेक्टर-4 में बारिश होने के कारण करीब 20 फीट गहरी खाई बन गई. इसी दौरान गुजर रही एक कार गड्ढे में फंस गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और इलाके की नाकाबंदी कर दी. साथ ही क्रेन कर्मी को मौके पर बुलाया गया. अब कार चालक समेत कार को पुलिस ने क्रेन द्वारा सुरक्षित बचा लिया है. वहीं, पीडब्ल्यूडी भी मौके पर पहुंची है.

Advertisement

देखें वीडियो...

निर्माणाधीन पुलिया पर लटक गई थी कार

बीते साल यूपी के शाहजहांपुर से भी कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला हादसा सामने आया था. यहां एक निर्माणाधीन पुलिया पर एक कार लटक गई थी. काफी देर तक कार सवार लोग फंसे रहे. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कार सवार लोगों का कहना था कि वहां पर कोई संकेतक (Indicator) नहीं था, इस वजह से हादसा हुआ. घायल युवक ने निर्माण में लापरवाही पर निर्माण कार्य करा रही फर्म के मालिक के खिलाफ तहरीर दी थी.

'नुमैर का हाथ और मां की कमर की हड्डी टूट गई'

दरअसल, अलीगढ़ जिले के रहने वाले नुमैर खान अपनी मां और छोटे भाई के साथ कार से शाहजहांपुर ननिहाल जा रहे थे. नुमैर ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे फतेहगंज पूर्वी से दातागंज जाने वाले निर्माणाधीन स्टेट हाईवे पर गांव मारूआझाला मढ़ी के पास पुलिया का निर्माण कार्य कर चल रहा था. जो कि 'फर्म शकुंतला' करा रही है. इसके मालिक रमेश सिंह हैं.

Advertisement

रोड के बीच में बनी पुलिया के आसपास संकेतक और अवरोधक नहीं होने के चलते कार निर्माणाधीन पुलिया के ऊपर चढ़ गई. इस हादसे में उनका हाथ और मां रेहना की कमर की हड्डी टूट गई थी. 

मामले में पीडब्लूडी के अधिकारी ने कही थी ये बात

पीडब्लूडी के एक्सईएन रथिन सिन्हा का कहना था कि स्टेट हाईवे को चौड़ा किया जाना है. इसी सड़क पर पुलिया का निर्माण रह गया है. पुलिया से पूर्व एक डायवर्जन दिया गया है, उसका बोर्ड भी लगा हुआ है. मिट्टी का ढेर भी लगा हुआ है. संभव है कि कोहरे की वजह से हादसा हो गया हो. वहीं, नुमैर ने फर्म के मालिक और जेई समेत चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement