Advertisement

नमाज पढ़ने के लिए रोकी गई रोडवेज बस, बरेली से जा रही थी दिल्ली

बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे से दिल्ली के कौशांबी तक जाने वाली जनरथ डिपो एसी बस में बैठे यात्रियों ने बस को रास्ते में रुकवाकर सड़क पर नमाज पढ़ी. इस दौरान बस में सवार कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इससे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में हड़कंप मच गया. इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए बस के चालक और परिचालक को सस्पेंड कर दिया.

रोडवेज बस में बैठे यात्री. रोडवेज बस में बैठे यात्री.
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

यूपी के बरेली में उस वक्त हंगामा मच गया जब दिल्ली जाने वाली जनरथ रोडवेज बस के परिचालक ने कुछ लोगों को नमाज पढ़ाने के लिए बस को देर रात रास्ते में रोक दिया. इस पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने बस के परिचालक मोहित यादव से सवाल जवाब किया. इस दौरान कहासुनी भी हुई.

शनिवार 7:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी बस

Advertisement

बताया जा रहा है बरेली डिपो की रोडवेज बस रात करीब 7:30 बजे कौशांबी लिए रवाना हुई थी. कुछ देर चलने के बाद रात में बस को अचानक से सड़क किनारे रोक दिया गया. काफी देर तक बस नहीं चली तो यात्रियों ने कारण पूछा. इस दौरान पता चला कि कुछ यात्री नमाज पढ़ना चाहते थे. इसलिए बस को रोका गया. इस बात पर भारी हंगामा हुआ.

यात्री की शिकायत पर अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

इस मामले में कौशांबी जा रहे यात्री सतेंद्र नाम के व्यक्ति ने क्षेत्रीय प्रबंधक निर्देशक से इसकी शिकायत की. इसके बाद आरएम दीपक चौधरी ने एआरएम बरेली डिपो को मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. इसके साथ ही अधिकारियों ने सभी को सख्त निर्देश दिए कि बिना किसी कारण के बस को रास्ते में न रोका जाए. अगर, बस रोकने की कोई परिस्थिति बनती है तो इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जाए.

Advertisement

आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि शनिवार रात एक यात्री ने फोन करके बताया कि बरेली डिपो की जनरथ 330 नंबर बस को रास्ते में रोका गया है. इस पर एआरएम बरेली को कार्रवाई के लिए कहा. सोमवार को आरएम के निर्देश पर चालक कृष्ण पाल सिंह और परिचालक मोहित यादव को सस्पेंड कर दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement