Advertisement

UP: लूट, मुठभेड़ और गिरफ्तारी, पुलिस ने फिरोजाबाद में लुटेरे को दबोचा

सिरसागंज थाना क्षेत्र के कस्बा सिरसागंज में दो दिन पहले राकेश कुमार जैन की दुकान आरके ज्वैलर्स एंड रतन केंद्र से एक बदमाश ने तमंचे की नोक पर 50 हजार रुपये लूट लिए थे. लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

अस्पताल में भर्ती बदमाश. अस्पताल में भर्ती बदमाश.
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद ,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस ने ज्वेलर से लूट करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से लूटी गई रकम और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, सिरसागंज थाना क्षेत्र के कस्बा सिरसागंज में दो दिन पहले राकेश कुमार जैन की दुकान आरके ज्वैलर्स एंड रतन केंद्र से एक बदमाश ने तमंचे की नोक पर 50 हजार रुपये लूट लिए थे. लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

ये भी पढ़ें- UP: जेल में बंद 25 साल के युवक की मौत के बाद मचा बवाल, दंगाइयों ने की पत्थरबाजी

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट करने वाला बदमाश नगला खंगर रोड पर है. पुलिस ने घेराव कर उसे वहीं घेर लिया. फिर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने बदमाश पर फायरिंग की, जिससे गोली बदमाश के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा. फिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका नाम मोहन लाल यादव है. वहीं, बदमाश का उपचार सरकारी ट्रॉमा सेंटर किया गया है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दो दिन पहले एक युवक ने बंदूक की नोक पर ज्वेलर से 50 हजार रुपये लूट लिए थे. यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. उसी के आधार पर पुलिस ने जांच की और उसकी पहचान की. जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई, तो उसने पुलिस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से लूटी गई रकम और हथियार बरामद कर लिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement