Advertisement

कानपुर में चलती बाइक पर 'रिस्की रोमांस…' फ्यूल टैंक पर बैठी लड़की गले में बाहें डालकर झूमी, गंगा बैराज पर शूट की रील

कानपुर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने लड़की के साथ चलती बाइक पर रोमांस का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में युवक बगैर हेलमेट बाइक चला रहा था. लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई थी. यह वीडियो कानपुर के गंगा बैराज के पास बिठूर रोड पर शूट किया गया है, जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कपल ने चलती बाइक पर किया रोमांस. (Video Grab) कपल ने चलती बाइक पर किया रोमांस. (Video Grab)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

UP News: कानपुर (Kanpur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.  यहां एक कपल ने चलती बाइक पर रोमांस करते हुए वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में युवक बगैर हेलमेट के बाइक चला रहा था और लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई थी. यह वीडियो कानपुर के गंगा बैराज पर शूट किया गया है, जहां बाइक से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कानपुर में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो गंगा बैराज के पास बिठूर रोड का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक युवक बगैर हेलमेट काला चश्मा पहनकर बाइक से सड़कों पर फर्राटा भरते हुए निकला. युवक के साथ एक लड़की भी थी, जो बाइक की टंकी पर बैठ गई और युवक के गले में बाहें डालकर रोमांस करने लगी.

यहां देखें Video

इस कपल ने चलती बाइक पर बेहद खतरनाक तरीके से रील बनाई. युवक बाइक चला रहा था, टंकी पर लड़की बैठी थी तो सामने रोड पर उसे आने-जाने वाले वाहन नहीं दिख पा रहे थे. युवक भी लड़की के साथ बाइक पर बिना हेलमेट के और तेजी से चलाते हुए 'रिस्की रोमांस' करता नजर आया. 

32 सेकंड का ये वीडियो कब बनाया गया, इसके बारे में पता नहीं चला है. इस मामले में कानपुर के डीसीपी सेंट्रल
दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर नवाबगंज पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं, क्योंकि जिस क्षेत्र का ये वीडियो है, वह नवाबगंज क्षेत्र में आता है.

Advertisement

बाइक चलाने वाला युवक कल्याणपुर के आवास विकास 3 का रहने वाला है. उसकी बाइक के अब तक 10 चालान हो चुके हैं. बाइक का बीमा भी साल 2023 में खत्म हो चुका है. युवक के साथ दिख रही लड़की कहां की रहने वाली है, वह कौन है, इस बारे में पता नहीं चला है. कानपुर में गंगा बैराज इलाके में अक्सर बाइक सवार स्टंटबाजी करते हैं. इसको लेकर कई पर कार्रवाई भी हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement