Advertisement

RSS चीफ मोहन भागवत अगले 5 दिन वाराणसी में रहेंगे, इसके बाद लखनऊ और फिर कानपुर, जानिए पूरा प्लान

सर संघचालक मोहन भागवत का पांच दिवसीय वाराणसी प्रवास खास माना जा रहा है. आज 3 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल के बीच में मोहन भागवत तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जिसमे न केवल काशी के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे, स्वयंसेवकों के साथ संवाद स्थापित करेंगे और तो और शाखा भी लगाएंगे.

संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ प्रमुख मोहन भागवत
रोशन जायसवाल
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

RSS चीफ मोहन भागवत अपने पांच दिवसी दौरे पर आज वाराणसी आने वाले हैं. 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक वे वाराणसी में ही महमूरगंज इलाके में स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में प्रवास करेंगे. बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान न केवल शाखा लगाएंगे, बल्कि काशी के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे और स्वयंसेवकों के साथ भी संवाद करेंगे. 

Advertisement

इस दौरान भागवत शताब्दी वर्ष की तैयारी पर भी चर्चा करेंगे.काशी में अपने पिछले प्रवास के दौरान मोहन भागवत ने मिर्ज़ापुर, सक्तेशगढ़ में देवरहा बाबा आश्रम, सोनभद्र में वनवासी समाज कल्याण आश्रम और ग़ाजीपुर में हथियाराम मठ का दौरा किया था.

ऐसा है संघ प्रमुख का पूरा कार्यक्रम

बताया जा रहा है की भागवत शताब्दी वर्ष की तैयारी पर चर्चा भी कर सकते हैं और अभियान को लेकर स्वयंसेवकों को गुरु मंत्र भी दे सकते हैं. जिसके तहत विजयदशमी पर जब संघ 100 साल पूरा कर लेगा तो इस बात पर आत्मचिंतन शुरू होगा कि संघ समाज के लिए और क्या कर सकता है? और इसकी रूपरेखा किस प्रकार तैयार होगी? इसी को लेकर संघ कार्यों को लेकर समाज के समर्थन का आभार भी जताया जाएगा जो अक्टूबर-नवम्बर से शुरू हो जाएगा और संघ का साहित्य घर-घर भी पहुंचाया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'छत्रपति शिवाजी महाराज ने आक्रमणों के चक्र को तोड़ा', पुस्तक विमोचन समारोह में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

शताब्दी वर्ष पर संघ गणवेश में खंड और नगर स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. 7 अप्रैल को संघ प्रमुख लखनऊ रवाना हो जाएंगे और 7 से लेकर 8 अप्रैल तक लखनऊ में रहेंगे और फिर कानपुर चले जाएंगे. इसके बाद वह वापस 30 अप्रैल को काशी में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए भी आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement