Advertisement

रुद्रपुर-बरेली रोडवेज बस में पी रहा था सिगरेट, पुलिस ने यात्री को बस से बाहर फेंका

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया था. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक मजदूर के सिगरेट पीने से नाराज पुलिसकर्मी ने चलती रोडवेज बस से बाहर फेंक दिया. घायल मजदूर का बरेली जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अस्पताल में घायल मजदूर अस्पताल में घायल मजदूर
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाले मजदूर को सिगरेट पीने से नाराज पुलिस ने चलती रोडवेज बस से बाहर फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का उपचार बरेली जिला अस्पताल में चल रहा है. मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है.

बरेली पहुंचते ही दे दिया था धक्का

बताया जा रहा है कि बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के आलोक नगर में रहने वाला 35 साल का धर्मपाल रुद्रपुर में मजदूरी करता है. उसका कहना है कि बुधवार की सुबह वह रुद्रपुर से घर के लिए निकला था. रास्ते में अधिक ठंड के कारण सिगरेट जला ली.

Advertisement

तभी पुलिस की वर्दी पहने दो सिपाही और बस के कंडक्टर ने सिगरेट फेंकने को कहा. मजदूर ने सिगरेट पहले ही फेंक दी थी. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद बरेली पहुंचने पर उसे बस से धक्का दे दिया गया.

आरोपियों की नहीं हो पा रही पहचान

घायल युवक ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहने सिपाहियों ने बरेली सीमा के पास धक्का दिया है. वह पुलिसकर्मी उत्तराखंड राज्य का है या यूपी का, यह नहीं पता. फिलहाल, पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक पुलिस में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है. न ही रोडवेज परिवहन विभाग को इसकी कोई सूचना दी गई है.

परिवहन विभाग में किया घटना की जानकारी से इनकार

मामले में जब परिवहन विभाग के अधिकारियों से घटना के बारे में पूछा गया, तो परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने घटना की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया. फिलहाल, परिवहन विभाग के अफसरों ने घटना की जानकारी जुटाने के लिए विभागीय लोगों को निर्देश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement