Advertisement

आगरा में बहू पर आया सास का दिल, जबरन बनाए संबंध... अजीबोगरीब केस से पुलिस भी हैरान

यूपी के आगरा (Agra) एक महिला ने अपनी सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसकी सास उससे संबंध (Physical Relations) बनाने को लेकर जोर-जबरदस्ती करती है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला ने कहा कि उसे एक महीने तक कमरे में बंद रखा गया.

आगरा में बहू पर आया सास का दिल. (Representational image) आगरा में बहू पर आया सास का दिल. (Representational image)
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सास का बहू पर दिल आ गया. आरोप है कि सास ने बहू के साथ संबंध (Physical Relations) बनाने के लिए जोर जबरदस्ती की और एक महीने तक कमरे में बंद रखा. इसी के साथ इस मामले की शिकायत मिलने के बाद जगदीशपुर थाने में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

बहू ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि उसकी शादी साल 2022 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुई थी. शादी के बाद उसे परेशान किया जाने लगा और तरह-तरह की प्रताड़ना दी जाने लगी. महिला का आरोप है कि उसकी सास ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए तरह-तरह से दबाव डाला. संबंध नहीं बनाने पर ब्लेड से हमला किया, जिससे हाथ कट गए.

महिला ने अपनी नंद पर भी आरोप लगाए हैं, जिसमें उसने कहा है कि नंद ने उसके सारे कपड़े छीन लिए, जिससे करीब एक महीने तक उसे एक ही ड्रेस में रहना पड़ा. इस दौरान उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया गया था. महिला का आरोप है कि उससे दहेज की मांग की जाती थी और प्रताड़ित किया जाता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सास से शारीरिक संबंध बनाने पर उतारू हुई बहू, "सास से शारीरिक संबंध बनाने पर उतारू हुई बहू, मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर बनाती है दबाव

शिकायत में महिला ने आगे कहा है कि साल 2023 में उसके एक बेटा हुआ. बेटे को पति ने नाजायज माना और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया. इस दौरान पड़ोसियों की दखल के बाद दोबारा घर में रखा गया. महिला के पिता साल 2023 में मिलने पहुंचे तो वह पिता के साथ मायके में आकर रहने लगी.

महिला ने कहा कि कुछ समय बाद समझौता करने के लिए ससुराल वालों ने मेरे और मेरे पिता को बुलाया. इस पर पिता के साथ समझौते के लिए ससुराल गई. ससुराल में बातचीत के दौरान धक्कामुक्की की गई तो वापस लौट आए. यह वाकया 7 जून का है. अब इस मामले में थाना जगदीशपुर में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement