Advertisement

पिता ने पीटा तो चला गया मुंबई, धर्म बदला और आतंकियों से नजदीकी... रणजीत सिंह के सद्दाम शेख बनने की पूरी कहानी

बीते दिनों यूपी एसटीएफ ने दो संदिग्ध आतंकी अरेस्ट किए थे. इसमें एक यूपी के गोंडा का सद्दाम शेख और जम्मू संभाग के पुंछ का रिजवान खान था. सद्दाम को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं. पता चला है कि असल में वो रणजीत सिंह है. 20 साल पहले गोंडा के तरबगंज का रहने वाला रणजीत सिंह मुंबई भाग गया था.

आरोपी सद्दाम शेख की फाइल फोटो. आरोपी सद्दाम शेख की फाइल फोटो.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

बीते दिनों यूपी एसटीएफ ने सद्दाम शेख और रिजवान खान को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अरेस्ट किया था. अब सद्दाम को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं. सद्दाम अलकायदा का सदस्य है. इसके साथ ही ये भी पता चला है कि असल में वो रणजीत सिंह है. 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान सद्दाम ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं.

Advertisement

20 साल पहले गोंडा के तरबगंज का रहने वाला रणजीत सिंह मुंबई भाग गया था. उसने ये कदम मजह इसलिए उठाया था क्योंकि उसके पिता ने चोरी करने पर पीटा था. मुंबई में वो एक मुस्लिम परिवार के संपर्क में आया और धर्म परिवर्तन करके सद्दाम शेख बन गया.

2020 में पत्नी के प्रेमी और परिवार की हत्या चाहता था

इसके बाद बेंगलुरु की कंपनी में ट्रक ड्राइवर बनकर काम करने लगा. पत्नी के अवैध संबंध के शक में सद्दाम साल 2020 में प्रेमी और उसके परिवार की हत्या चाहता था. इसी साल वो आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ गया. एक कॉलिंग एप पर उसने खुद का नाम हिजबुल मुजाहिदीन सद्दाम रखा था. सद्दाम पाकिस्तान और कश्मीर के कई आतंकियों के सीधे संपर्क में था.

बेंगलुरु में कई लोगों को ट्रक से रौंदकर मारना चाहता था

Advertisement

फ्रांस और जर्मनी में साल 2016 में हुई घटनाओं की तरह सद्दाम बेंगलुरु में एक धार्मिक आयोजन के दौरान कई लोगों को ट्रक से रौंदकर मारना चाहता था. उसने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, ''संविधान में परिवर्तन होने पर मुसलमानों को जागना होगा. जिहाद मेरे खून में है. कुर्बानी से नहीं डरेंगे. चुनी हुई सरकार मुसलमानों पर ज्यादती करती है. बाबरी मस्जिद के फैसले से नाराज हूं. बदले की चाहत है. ओसामा बिन लादेन और बुरहान वानी मेरे आदर्श हैं.''

आतंकी संगठनों से हथियारों की ट्रेनिंग लेना चाहता था

एंटी टेरर स्क्वॉयड की पड़ताल में पता चला है कि सद्दाम भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से अशोक चक्र हटाकर इस्लाम का प्रतीक चिन्ह लगाना चाहता था. सद्दाम की आपत्तिजनक पोस्ट के चलते ही 3 बार फेसबुक ने उसका अकाउंट बंद किया था.

सद्दाम सोशल मीडिया पर ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेद जट्ट, समीर टाइगर जैसे आतंकियों की फोटो और वीडियो शेयर कर हिमायती के तौर पर सक्रिय था. आरोपी सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी पोस्ट करके आतंकी संगठनों से हथियारों की ट्रेनिंग लेना चाहता था.

बुरहान और जाकिर मूसा जैसा बनना चाहता था रिजवान

उधर, यूपी एटीएस की गिरफ्त में आया दूसरा संदिग्ध रिजवान जम्मू संभाग के पुंछ सेक्टर का रहने वाला है. वो भी सेल्फ रेडिकलाइज होकर खतरनाक मंसूबों के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय था. उसने भी AK-47, जेहाद,  शरिया लागू करने से जुड़ी कई पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थीं.

Advertisement

UP ATS को पता चला है कि आरोपी रिजवान, जाकिर मूसा के आतंकी संगठन की शपथ लेकर उसमें शामिल हो चुका था. वो भी बुरहान वानी और जाकिर मूसा जैसा बनना चाहता था. उसने ने एक पोस्ट में लिखा, ''जिहाद की राह में फिदा होने के लिए अपनी बारी का इंतजार है.''

साथ ही रिजवान ने अपनी दूसरी पोस्ट में भारत विरोधी गाना भी शेयर किया. इस गाने की पंक्तियां हैं- ''हिंदी फौजियों सुन लो पाकिस्तान हैं हम...'' बता दें कि शातिर रिजवान आईएमओ जैसे इंटरनेट कॉलिंग ऐप के जरिए आतंकी संगठनों के संपर्क में आने के बाद बड़े हमले की साजिश में शामिल था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement