Advertisement

भगवा रंग में रंगा गया संभल का कार्तिकेय मंदिर, CCTV कैमरों से की जा रही निगरानी, सुरक्षा में PAC तैनात

संभल में 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद इसके रंग-रोगन का काम तेजी से हो रहा है. मंदिर पर अब भगवा रंग भी चढ़ने लगा है. कार्तिकेय महादेव मंदिर शिखर से लेकर निचले हिस्से तक भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है.

संभल के मंदिर पर चढ़ा भगवा मंदिर संभल के मंदिर पर चढ़ा भगवा मंदिर
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

यूपी के संभल में 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद इसके रंग-रोगन का काम तेजी से हो रहा है. मंदिर पर अब भगवा रंग भी चढ़ने लगा है. कार्तिकेय महादेव मंदिर शिखर से लेकर निचले हिस्से तक भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है. इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है. 

दरअसल, 14 दिसंबर को 46 साल बाद संभल के नखासा थाना इलाके के खग्गू सराय इलाके में मुस्लिम आबादी वाले कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद मंदिर पर श्रद्धालुओं का सैलाब टूट पड़ा है. जहां मंदिर में श्रद्धालु कभी भजन कीर्तन करते हुए नजर आते हैं तो कभी महिलाएं भजनों पर झूमती हुई भक्ति में लीन दिखती हैं. 

Advertisement

मुस्लिम आबादी के बीचो बीच स्थित इस कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद अब इस पर भगवा रंग भी चढ़ चुका है. प्राचीन मंदिर के शिखर से लेकर दीवारों और फर्श तक पर भगवा रंग से पेंट किया गया है. संभल का ये कार्तिकेय महादेव मंदिर अब चारों तरफ से भगवा रंग में रंगा हुआ दिख रहा है. 

वहीं, मंदिर के बराबर में ही 'तीसरी आंख' यानि सीसीटीवी का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. यहां मंदिर के अंदर से लेकर बाहर तक 7 कैमरे हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. इसके अलावा मंदिर के आसपास के इलाके में पीएसी बल की भी तैनाती की गई है. पुलिसकर्मी भी कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी कर रहे हैं. 

इन सबके बीच मंदिर में पूजा अर्चना कराने वाले पुजारी शशिकांत शुक्ला ने अज्ञात लोगों के द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया है. पुजारी के द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र देने की बात कही गई है. पुजारी का दावा है कि दो अज्ञात लोगों के द्वारा रास्ते में उनका रोका गया और रोककर कहा गया कि ज्यादा राजनीति में मत पड़ो, अपने घर बैठो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement